संदेश

आरईसी लिमिटेड भारत इलेक्ट्रिसिटी–पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में "वर्ष की नोडल एजेंसी" के रूप में हुई सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में “नोडल एजेंसी ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में आरईसी की अभिनव पहल और नेतृत्व का प्रमाण है, जो भारत के बिजली बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करता है। यह पुरस्कार पावरजेन इंडिया और इंडियन यूटिलिटी वीक 2024 के दौरान प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख कार्यक्रम है जो उद्योग जगत के नीति निर्माताओं और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरईसी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक (आरडीएसएस), प्रभात कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वीकार किया, जिससे कंपनी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और भारत की सतत ऊर्जा यात्रा में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में इसकी भूमिका पर बल मिला। आरईसी लिमिटेड ने देश के बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने और सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बिजली की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा...

किया इंडिया ने सेल्‍टोस,सोनेट और कैरेंस के ग्रैविटी ट्रिम्‍स लॉन्च किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कार निर्माता, किया इंडिया ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्‍टोस, सोनेट, और कैरेंस के ग्रैविटी वैरिएंट को लॉन्‍च किया। ये नए ट्रिम्स किया के प्रोडक्‍ट्स के प्रीमियम महत्‍व को बढ़ाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की स्थिति और मजबूत होती है। ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, किया का प्रमुख मॉडल, सेल्‍टोस अब प्रभावशाली 24 वैरिएंट को पेश कर रहा है। नए लॉन्च किए गए ग्रैविटी वैरिएंट में पेट्रोल G1.5 ग्रेविटी IVT, पेट्रोल G1.5 ग्रैविटी MT और डीजल 1.5L CRDi VGT ग्रैविटी 6MT शामिल हैं। सेल्‍टोस ग्रैविटी ट्रिम में प्रीमियम अपग्रेड की सीरीज है, जिसमें डैश कैम, 10.25” डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, ड्राइवर और पास बैठे दोनों यात्रियों के लिए हवादार सीटें, बीओएसई स्पीकर सिस्टम और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) शामिल हैं। ग्रैविटी ट्रिम में 17 इंच के मशीन्‍ड पहिये, चमकदार ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर्ड दरवाजे के हैंडल और एक विशेष ग्रैविटी एम...

पेटीएम ने गणेश चतुर्थी के लिए ट्रैवल कार्निवल सेल शुरू की ; फ्लाइट,ट्रेन और बस टिकटों पर विशेष छूट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेटीएम ने 9 सितंबर तक पेटीएम ट्रैवल कार्निवल सेल की घोषणा की है, जो उपयोगकर्ताओं को फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकटों पर विशेष छूट प्रदान करती है। यह सीमित समय की पेशकश त्यौहारी यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। फ्लाइट बुकिंग के लिए, पेटीएम प्रोमो कोड “FLYAXIS” का उपयोग करके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर ₹1,500 तक की फ्लैट 12% छूट दे रहा है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर, उपयोगकर्ता "INTLAXIS" के साथ ₹5,000 तक की 10% छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनने वाले उपयोगकर्ता "FLYAXISEMI" के साथ ₹2,000 तक की 12% छूट या "INTLAXISEMI" के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर ₹7,500 तक की 10% छूट का आनंद ले सकते हैं।  कंपनी बस टिकट बुकिंग पर छूट भी दे रही है। उपयोगकर्ताओं को प्रोमो कोड "BUSFESTIVE" के साथ ₹300 तक की फ्लैट 12% छूट मिलती है। पेटीएम "बुकिंग फॉर फीमेल" सुविधा प्रदान करता है जो महिला यात्रियों को अन्य महिला यात्रियों की सिफारिशों के आधार पर...

कांग्रेस पर्वतीय प्रकोष्ठ करेगा सांगठनिक विस्तार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पर्वतीय प्रकोष्ठ ने अपने संगठन के विस्तार और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने का फैसला किया है। इस सिलसिले में जल्दी ही ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई जाएगी। इस की जानकारी प्रकोष्ठ की एक बैठक में अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत और एआईसीसी नेता हरिपाल रावत ने दी। अपने संबोधनों में दोनो ने कहा कि जनता को कांग्रेस से कहीं ज्यादा अपेक्षाएं हैं क्योंकि भाजपा की केंद्र और उत्तराखंड में काम कर रही सरकारें पूर्ण रूप से असफल रही हैं। हरिपाल रावत ने कहा की अब समय आ गया है कि पर्वतीय प्रकोष्ठ को अपनी गतिविधियों को तेज करके भाजपा की डबल इंजन की सरकारों के कुक्रमों का पर्दाफाश करना होगा। बैठक में यह भी तय किया गया की एक समय सीमा के तहत प्रकोष्ठ की बैठकों का प्रतिमाह आयोजन किया जाएगा ताकि भविष्य के कार्यक्रमों का खाका बनाया जा सके। बैठक में उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बलात्कार की घटनाओं में दर्ज की जा रही वृद्धि की ओर भी चिंता प्रकट की गई और राज्य सरकार की असफलता की काफी निंदा करते हुए एक प्रदर्शन के आयोजन की...

क्लब महिंद्रा जैसलमेर : शानदार विरासत और रोमांच का अनुभव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्थित,क्लब महिंद्रा जैसलमेर रिसॉर्ट इतिहास,संस्कृति और रोमांच का अनूठा दृश्य प्रस्तुत करता है। विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर किले के पास और कुंभलगढ़ और जोधपुर से ड्राइविंग दूरी के भीतर सुविधाजनक रूप से स्थित, रिसॉर्ट आपके प्रवास में ऐतिहासिक रोमांच का एक दिलकश स्पर्श जोड़ता है। यहां जैसलमेर हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से हवाई, रेल और सड़क मार्ग किसी भी तरीके से पहुंचा जा सकता है। यह रिसॉर्ट 11 अगस्त से 31 मार्च तक मौसमी रूप से संचालित होता है।  दिसंबर से जनवरी तक के पीक सीजन के दौरान, इसमें ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत तक हो जाती है। इस तरह  विश्राम और नवीन खोज दोनों के लिहाज से यह एक सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन है। विशाल थार रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थित इस रिसॉर्ट में 69 बड़े और विशाल कमरे हैं। यहां आने पर मेहमानों का पारंपरिक कच्ची घोड़ी, ढोल और आरती-टीका समारोहों के साथ स्वागत किया जाता है, जो एक समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है। रिसॉर्ट में जीमण रेस्तरां में भोजन करना एक शानदार अनुभव है। यहां आपको मिलता है ऑथेंटिक राजस्थानी फ...

कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स में राजस्थान चैप्टर को मिला सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स दिल्ली में आयोजित किए गए जिसमें कोवे राजस्थान चैप्टर की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोशनीवाल, प्रेसिडेंट कल्पना गोयल और सेक्रेटरी रुचिता धूत ने राजस्थान चैप्टर का प्रतिनिधित्व किया और सर्वश्रेष्ठ तीसरे चैप्टर का पुरस्कार जीता। कौवे राजस्थान की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोषनीवाल ने बताया  कि इस अवसर पर राजस्थान चैप्टर की मिस प्रीति अग्रवाल और मिस रश्मि धारीवाल एवम अन्य चैप्टर की कुल 16 महिलाओं को उद्यमिता के लिए कोवे एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होनें बताया कि ये पुरस्कार पर्यटन और संस्कृति कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत और कैबिनेट मंत्री कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा प्रदान किए गए। उन्होनें बताया कि इस पुरस्कार ने राजस्थान चैप्टर की उत्कृष्टता और उद्यमिता में उनके योगदान को मान्यता दिलवाई है।

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | गौ, गंगा, गीता, गायत्री एवं गुरुकुल को समर्पित सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन का शुभारंभ 6 सितंबर को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से जयपुर पधारेगें अंतरराष्ट्रीय संत चिदानंद सरस्वती महाराज | जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा, जयपुर में होने जा रहे  सनातन जयघोष  समारोह में उनका व्याख्यान एवं आशीर्वचन से होने जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि स्व. खुशाली विजयवर्गीय की स्मृति एवं ईश्वरीय प्रेरणा से पल्लवित इस संस्थान के तहत हम जन सहभागिता एवं जन जागरण के माध्यम से घर-घर योग, घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन और घर-घर संस्कार पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं | इसके तहत फाउंडेशन वार्ड स्तर पर निर्धारित कार्य योजना बना विचार गोष्ठीयो, योग शिविरों एवं संतों के सत्संग आयोजित करता है | उन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, जयपुर की महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रहेंगी तथा अध्यक्षता जय श्री पेरीवाल स्कूल के निदेशक आयुष पेरीवाल करेंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष संयुक्त भारतीय धर्म संस...