संदेश

युवाओं को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार फोटोग्राफी प्रतियोगिता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - जनसंपर्क सोसायटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society of India - PRSI) के जयपुर अध्याय ने युवाओं के बीच सृजनात्मकता और जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की "हैंडशेक/हग करो/चारण स्पर्श" पुरस्कार फोटोग्राफी प्रतियोगिता राजस्थान भर में व्यापक ध्यान आकर्षित कर रही है। जयपुर PRSI के अध्याय के अध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने प्रतियोगिता की विशेषताओं को उजागर किया, जो युवाओं द्वारा विशेष रूप से सराही गई हैं। इस प्रतियोगिता की विशिष्टता यह है कि इसमें विशेषज्ञ फोटोग्राफर मेंटर्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा युवाओं को उनके संचार कौशल और डिजिटल फोटोग्राफी की तकनीकों को सुधारने में मदद करती है, विशेष रूप से इस थीम के आधार पर। पारीक ने कहा कि फोटोग्राफी एक ऐसा कला रूप है जो भावनाओं और सृजनात्मकता को दर्शाता है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ 10 सितंबर 2024 तक स्वीकार की जाएंगी। विजेताओं की घोषणा 25 सितंबर  को की जाएगी, और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार और मान्यता प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : कल्याण सिंह कोठारी,मीडिया क

Delhi मंगलापुरी वार्ड से AAP के निगम पार्षद नरेंद्र कुमार गिरसा ने अपने ...

चित्र

एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स के प्रेस्वू आई ड्रॉप्स को डी सी जी आई द्वारा मिली मंजूरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : भारतीय फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में नामी कंपनी एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स को उनके इनोवेटिव 'प्रेसवू' आई ड्रॉप्स के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल गई है। प्रेसवू प्रेसबायोपिया के इलाज़ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस ऑय ड्रॉप पर एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। प्रेसवू भारत में पहली आई ड्रॉप है जिसे विशेष रूप से प्रेसबायोपिया से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बिना चश्मे के पढ़ने के लिए बनाया गया है। प्रेसबायोपिया एक उम्र से संबंधित सामान्य दृष्टि की बीमारी है। इस बीमारी से आमतौर पर 40 से ज्यादा उम्र के लोग पीड़ित होते हैं। कंपनी ने प्रेसवू के निर्माण और प्रक्रिया के संदर्भ में इस आविष्कार के लिए पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है। एनटॉड का यह फॉर्मूला न केवल पढ़ने वाले चश्मे से छुटकारा दिलाता है बल्कि मरीज़ को एक अतिरिक्त लाभ देता है जैसे कि यह आँखों को नमी देने में भी मदद करता है।  ये आई ड्रॉप आंसू के PH को तेजी से अनुकूलित कर

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने मणिपुर में जयपुर फुट शिविर का आयोजन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुरः| अशान्त और उपद्रवग्रस्त मणिपुर  राज्य के विकलांगों के पुर्नवास के लिए  इम्फाल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में विकलांगों को जयपुर फुट के अलावा कृत्रिम हाथ भी लगाए गए। इसके अलावा 114 श्रवण यंत्र, 35 व्हीलचेयर्स, 11 ट्राई साईकिल, 14 बैसाखियाँ तथा बीस वाकिंग स्टिक विकलांगों को निःशुल्क बाँटे गए । भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व महाअधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना के नेतृत्व में बी.एम.वी.एस.एस. का एक दल विकलांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध करा रहा हैं। बापना ने बताया कि इम्फाल का शिविर  मणिपुर  सरकार के निःशक्तजन आयुक्त विभाग, इन्टरफेम फोरम, विकलांग कल्याणार्थ संघ,  मणिपुर  सुमंग लीला परिषद, ब्रह्म सभा, श्री गोविन्द मन्दिर और राजीव भाग्य चन्द्र सांस्कृतिक फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इम्फाल के शिविर के बाद दो दिवसीय शिविर चुरचन्द्रपुर में आरम्भ हुआ। इस के बाद 9 और 10 सितम्बर को कंगपोकपी में शिविर आयोजित किया जाएगा । इन शिविरों को मितई और कुकी आबादी वाले क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा हैं ताकि विकलांगों को लाभ मिल सके। 

सनातन समस्या नहीं समाधान है : स्वामी चिदानंद सरस्वती

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सिखाता है ,प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की आपको नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए । यह स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जय श्री पेडीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया। समारोह में जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का अभिनंदन जय श्री पेडीवाल स्कूल के निदेशक आयुष पेडीवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी बी के सुषमा, बी के चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। स्वामी के आगमन पर उनका सनातन जय घोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू, गोविंद अग्रवाल, शुभांगी विजयवर्गी

आरईसी लिमिटेड भारत इलेक्ट्रिसिटी–पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में "वर्ष की नोडल एजेंसी" के रूप में हुई सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में “नोडल एजेंसी ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में आरईसी की अभिनव पहल और नेतृत्व का प्रमाण है, जो भारत के बिजली बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करता है। यह पुरस्कार पावरजेन इंडिया और इंडियन यूटिलिटी वीक 2024 के दौरान प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख कार्यक्रम है जो उद्योग जगत के नीति निर्माताओं और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरईसी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक (आरडीएसएस), प्रभात कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वीकार किया, जिससे कंपनी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और भारत की सतत ऊर्जा यात्रा में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में इसकी भूमिका पर बल मिला। आरईसी लिमिटेड ने देश के बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने और सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बिजली की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

किया इंडिया ने सेल्‍टोस,सोनेट और कैरेंस के ग्रैविटी ट्रिम्‍स लॉन्च किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कार निर्माता, किया इंडिया ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्‍टोस, सोनेट, और कैरेंस के ग्रैविटी वैरिएंट को लॉन्‍च किया। ये नए ट्रिम्स किया के प्रोडक्‍ट्स के प्रीमियम महत्‍व को बढ़ाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की स्थिति और मजबूत होती है। ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, किया का प्रमुख मॉडल, सेल्‍टोस अब प्रभावशाली 24 वैरिएंट को पेश कर रहा है। नए लॉन्च किए गए ग्रैविटी वैरिएंट में पेट्रोल G1.5 ग्रेविटी IVT, पेट्रोल G1.5 ग्रैविटी MT और डीजल 1.5L CRDi VGT ग्रैविटी 6MT शामिल हैं। सेल्‍टोस ग्रैविटी ट्रिम में प्रीमियम अपग्रेड की सीरीज है, जिसमें डैश कैम, 10.25” डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, ड्राइवर और पास बैठे दोनों यात्रियों के लिए हवादार सीटें, बीओएसई स्पीकर सिस्टम और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) शामिल हैं। ग्रैविटी ट्रिम में 17 इंच के मशीन्‍ड पहिये, चमकदार ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर्ड दरवाजे के हैंडल और एक विशेष ग्रैविटी एम्ब्ल