रुवा का स्थापना स्वर्ण जयंती वर्ष ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर’ पर कार्यशाला
० आशा पटेल ० जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था (रूवा), जयपुर ने अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर’" विषय पर एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर में कार्यशाला का आयोजन किया । इस अवसर पर ‘रूवा’ की अध्यक्ष डॉ. शशिलता पुरी,रूवा उपाध्यक्ष प्रो. बीना अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉक्टर प्रिया एवं मनोविज्ञान के प्रोफेसर उमा मित्तल ने लैंगिक समझ और पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर के रूप में लिंग पहचान से जुड़े सामाजिक मानदंडों को लेकर अपनी बात साझा की। इस कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अल्पना सक्सेना ने किया। ‘रूवा’ अध्यक्ष प्रोफेसर शशि लता पूरी के नेतृत्व में ‘रूवा’ के ‘शक्ति’ मैग्ज़ीन की प्रतियाँ एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज को भेंट की गईं तथा रूवा और राजस्थान पुलिस के द्वारा संचालित ‘महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र’ (MSSK) के पोस्टर भी वितरित किए गए तथा MSSK की कार्यविधि एवं महत्त्व को भी समझाया गया । रुवा अध्यक्ष प्रोफेसर शशि लता पुरी ने ‘रूवा’ का परिचय, कार्यविधि एवं जेंडर संबंधी अनेक स्थितियों, परिणामों और परिवर्तन क...