संदेश

Delhi Dwarka Ex.MLA Congress Leader आदर्श शास्त्री के जन्मदिवस पर Delhi ...

चित्र

कलरव: बाल नाट्य उत्सव ने किया धमाल

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हिन्दुस्तानी भाषा अब हुई विश्व की भाषा बात करूँ इस भाषा मे सबकी ये अभिलाषा पूर्व- पश्चिम, उत्तर- दक्षिण फैली है सब ओर प्यार और माधुर्य की Digital वाली डोर कलरव: बाल नाट्य उत्सव ने किया बहुत धमाल हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी ठोक रही है ताल हिंदी अकादमी दिल्ली का निखरा है अब रूप नये- नये अंदाज में खिली सृजन की धूप चर्चा चारों ओर यही है यही खबर है भारी हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की अब क्या है तैयारी

दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  नयी दिल्ली - हिन्दी अकादमी एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सयुंक्त तत्त्वाधान में दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया. एक दिन में 15 नाटक आये सभी नाटक एक से बढ़कर एक रहे... 30 नाटकों में से केवल 5 नाटकों को चुनना निर्णायक मंडल के लिए बेहद कठिन काम था, क्योंकि एक दूसरे नाटकों की मार्किंग में ज़्यादा अंतर नहीं था, और श्रेष्ठ नाटकों की संख्या अत्यधिक थी. निर्णायक मंडल में किशोर श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. सभी बच्चों, स्कूलों और बच्चों के अभिभावकों का उत्साह उनके मुख मंडल पर नज़र आ रहा था , नाटकों ने खूब हंसाया भी और खूब रुलाया भी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया गया, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक की कर्मठता व नई सोच की सब ने भूरी- भूरी प्रशंसा की.

राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 7 में से शून्य सीट मिलेगी : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। प्रदेश में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी को 7 में से शून्य सीट मिलेगी क्योंकि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस आस से बनायी थी कि जनता के लिए कार्य करेंगे किन्तु मुख्यमंत्री चयन, मंत्रीमण्डल के गठन, ब्यूरोक्रेसी को दी गई पोस्टिंग, योजनाओं की क्रियान्विति, बजट सभी क्षेत्रों में जनता को निराशा हाथ लगी है। चुनाव पूर्व भाजपा ने जो वादे किए थे उनकी क्रियान्विति हेतु कोई कार्य भाजपा की राज्य सरकार ने नहीं किया। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पर्ची से चुनी हुई सरकार भ्रमण, भाषण और भ्रमित करते-करते सर्कस में बदल गई है, मंत्री के इस्तीफे हो गए और केबिनेट मंत्री भाजपा मुख्यालय में बैठकर कह रहा है कि ‘‘मुख्यमंत्री जी मेरा इस्तीफा स्वीकार करें’’ किन्तु आज तक भाजपा सरकार उनके इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं ले सकी है। उन्होंने कहा कि एक दिन मंत्री के रूप में लेटर हेड पर

आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने 49वां स्थापना दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष सीएस रजत कुमार गोयल ने बताया कि चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यस्थल प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। चेयरमैन ने बताया कि आईसीएसआई के एनआइआरसी के जयपुर चैप्टर की स्थापना 16 अक्टूबर 1975 को हुई थी। सेमिनार के अतिथि वक्ता सूर्या हॉस्पिटल जयपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आलोक त्यागी थे,   आईसीएसआई के सदस्यों और छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया। स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में छात्रों और सदस्यों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच और सेमिनार से लाभान्वित हुए। अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों और आईसीएसआई के कर्मचारियों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

जिला स्तरीय प्री-इंवेस्टमेंट समिट से पहले गारमेंट एक्सपोर्टर्स से हुए 1000 करोड़ के निवेश करार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राइजिंग राजस्थान में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा। जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्टर, सीतापुरा के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती कुन्तल बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गारमेण्ट एक्सपोर्टर एवं व्यवसायियों ने एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश करारों पर हस्ताक्षर किये। बैठक में एजेस के अध्यक्ष आरिफ कागजी, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महासचिव मोनू करनानी, संस्थापक दलपत लोढ़ा एवं राजीव दीवान के साथ 30 से अधिक उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में चाकसू के निकट रीको द्वारा प्रस्तावित नए औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ एजेस के सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों की

स्वास्थ्य विभाग भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर जांच अभियान में जुड़कर करेगा सहयोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ का 27वां स्थापना दिवस समारोह चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विषिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गायत्री राठौड़ ने चिकित्सालय की ओर से चलाए जा रहे निःषुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार अभियान की द्वितीय मोबाइल यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि कैंसर रोग तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह के अभियान की महत्ता भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं में बढ़ रहे स्तर एवं गर्भाषय कैंसर के केसेज पर चिंता जाहिर करते हुए, महिलाओं को स्कीनिंग कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्तन और गर्भाषय कैंसर रोग के कारण महिलाओं की अकाल मृत्यु हो रही है। ऐसे कैंसर जांच आपके द्वार अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  बीएमसीएचआरसी और कैंसर केयर की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान