संदेश

अटूट रिश्ते के त्यौहार भैया दूज पर जुटीं तीन पीढ़ी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार भाई दूज भाई-बहन का त्योहार। जयपुर में सौंखियों के रास्ते किशनपोल बाज़ार स्थित मंगोड़ीवाला परिवार की तीन पीढ़ी ने एकजुटता के साथ भैया दूज मनाई। परिवार से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने बताया विगत 70 वर्षों से परंपरागत रूप से दूर दराज से बुआ व दीदियों ने पीहर आकर आनंदित कर परिवार की एकजुटता,भाई-बहन के प्यार को प्रगाढ़ किया। बहनों ने भाई के तिलक लगाकर लंबी उम्र,सुख शांति व समृद्धि की कामना की,भाईयों ने भी भी बहनों को गिफ्ट देकर शगुन किया। परिजनों ने इस अवसर पर तीन पीढ़ी के जीवन में परिजनों के साथ संस्मरण याद करते हुये खूब हंसी ठिटोली की व गाने गाकर यादगार बनाया। राजू मंगोड़ीवाला ने बड़े पापा स्व रामदास अग्रवाल व पापा स्व. मोहन दास अग्रवाल के समय को याद करते हुये बुआ ने बताया कि सभी भाइयों ने एकजुटता से पारिवारिक कार्यक्रमों के संस्कार आज भी तीसरी पीढ़ी ने एकजुट रखे है।

दीपावली पर रोशनी पुरस्कार : एम आई रोड रहा सर्वश्रेष्ठ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर की दीपावली पर रौशनी और सजावट देश भर में प्रसिद्द है | जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दीपावली पर की जाने वाली विशेष रोशनी, सफाई व्यवस्था, सजावट आदि विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मुख्य बाजार, परकोटे के बडे़ बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, गलियों के छोटे बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी भवन, निजी भवन, निजी शोरूम, होटल्स एवं मॉल्स आदि विभिन्न श्रेणियों के रखे गए विशेष रोशनी, सजावट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना आदि पुरस्कार इस प्रकार से घोषित किए गए है। परकोटे के बाहर के बड़े बाजार प्रथम -एमआई रोड द्वितीय - राजापार्क तृतीय - सर्वानंद मार्ग (मामा की होटल) सांत्वना- 1. मध्यम मार्ग (मानसरोवर), 2. न्यु सांगानेर रोड (सोडाला) परकोटे के बडे़ बाजार प्रथम - जौहरी बाजार द्वितीय - चांदपोल बाजार तृतीय - चौड़ा रास्ता सांत्वना- किशनपोल बाजार परकोटे के छोटे बाजार प्रथम - बापू बाजार द्वितीय - नेहरू बाजार तृतीय - इन्द्रा बाजार सांत्वना- चांदी की टकसाल गलियों के छोटे बाजार थम- हल्दियों का रास्ता द्वि

वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी : अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है

चित्र
० आशा पटेल ०  जामनगर गुजरात । तीन अफ्रीकी हाथियों को ट्यूनीशिया से बचा कर गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में लाया गया है। 28 से 29 वर्ष के इन हाथियों में दो मादा और एक नर हाथी है। अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा, दुनिया के प्रतिष्ठित वन्यजीव बचाव केंद्रों में से एक है। वनतारा से ट्यूनीशिया के एक निजी चिड़ियाघर ने संपर्क किया था, जो खराब वित्तीय हालात के कारण हाथियों के आहार, आवास और पशु चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा था।  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत हाथियों को एक चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाया गया है। वनतारा अब इन अफ्रीकी हाथियों का नया घर होगा। ट्यूनीशिया के चिड़ियाघर फ्रिगुइया पार्क ने लागत कम करने के लिए तीनों अफ्रीकी हाथियों को हटाने का निर्णय कर लिया था। अचटम, कानी और मीना नाम के इन हाथियों को वापस जंगल में छोड़ना संभव नहीं था। वनतारा में अफ्रीकी हाथियों की चिकित्सीय जांच में पता चला कि तीनों कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में वनतारा में उनको ऐसा माहौल दिया जाएगा जो उनके वन्य क्षेत्र से मिलता-जुलता होगा।

डाला छठ महापर्व : मुख्य आयोजन दुर्गा विस्तार कॉलोनी पार्क में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | डाला छठ पर जयपुर में बनेंगे कृत्रिम जलाशय,अपने समाज बंधुओ के बीच होगा छठ मईया का गुणगान | पांच दिवसीय आस्था, सामाजिक समरसता , साधना आराधना और सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है | बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि जयपुर में बिहार के प्रवासियों की बड़ी आबादी निवास करती है | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयपुर महानगर में अपनों के बीच जाकर पर्व की खुशियां मनाएंगे ।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में गलता जी तीर्थ,एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी , शास्त्री नगर किशन बाग , दिल्ली रोड , प्रताप नगर, मालवीय नगर ,मुरलीपुरा, गणेश वाटिका , आमेर मावटा,निवारू रोड, कटेवा नगर, रॉयल सिटी माचवा,विश्वकर्मा ,झोटवाडा, जवाहर नगर ,आदर्श नगर, सिरसी रोड व अन्य क्षेत्र में डाला छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा । बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि जगह-जगह साफ सफाई, जलाशय बनाने कि तैयारी चल रही है | मूल रूप से जयपुर में रह रहे प्रवासी बिहार वासी 5 लाख से अधिक व प्रदेश भर में लगभग 30 लाख लोग रहते है | जयपुर में लग

जामिया में अनुशासन और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्राथमिकता : प्रो.महताब रिज़वी

चित्र
०  डॉ एम रहमतुल्लाह  ०  नई दिल्ली ।  जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. (डॉ) महताब आलम रिज़वी ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अपना प्राथमिक लक्ष्य स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हितधारकों के सहयोग से सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। प्रो. रिज़वी ने यह भी कहा कि जामिया का विशेष महत्व न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है, इसलिए यहां का वातावरण अनुशासन और उत्कृष्टता के आदर्श पर आधारित होना चाहिए। प्रो. महताब आलम रिज़वी जामिया के नेल्सन मंडेला शांति एवं संघर्ष समाधान केंद्र के मानद निदेशक रहे हैं और एक तेज़-तर्रार और अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षक हैं। उनके पास शिक्षा, शोध और प्रशासन के क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। प्रो. रिज़वी अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विदेश नीति और सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनके शोध का फोकस पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों पर है। खासकर ईरान के राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा के विकास, ईरान के परमाणु प्र

नेपाल-भारत और वैश्विक भाईचारे पर विचार-विमर्श

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : नेपाल के पूर्व सांसद, संविधान सभा के स्थाई सदस्य एवं नेपाली जनता दल के अध्यक्ष हरि चरण शाह ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रो. एस. एस. डोगरा से नेपाल-भारत संबंधों एवं वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । इस मुलाकात में दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने तथा समाज और राष्ट्र के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। हरि चरण शाह ने इस दौरान कहा कि नेपाल और भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्ते हमेशा से ही गहरे रहे हैं, और इन संबंधों को आगे और भी मजबूती देना समय की मांग है। वैश्विक स्तर पर शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की महत्ता पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित समाजसेवी उमेश कुमार ने सामाजिक विकास, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और बढ़ाने के लिए सुझाव साझा किए, ताकि दोनों देशों के नागरिकों के बीच भाईचारे और सामंजस्य को और सुदृढ़ किया जा सके।

सिम BSNL का हो या MTNL का , दिल्ली में नेटवर्क और स्पीड की कोई Problem नहीं

चित्र