संदेश
स्टार्टअप महाफेस्ट : इनोफेस्ट इंडिया में जुटेंगी स्टार्टअप फाउंडर व देश-दुनिया की हस्तियां
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । इंटरनेशनल महाफेस्ट 'इनोफेस्ट इंडिया- 2024' का उद्घाटन 7 नवंबर को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित रहेंगे। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और फेडरेशन ऑफ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में 50 से अधिक वीसी व एंजिल इंवेस्टर 500 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट अनाउंस करेंगे। इस फेस्ट में देश-दुनिया के स्टार्ट अप फाउंडर, इंडस्ट्रियलिस्ट, बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि, इंवेस्टर्स, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इन्कयूबेशन सेंटर्स, आईटी, सरकारी उपक्रम, बैंक समेत विभिन्न फील्ड की हस्तियां शिरकत करेंगी। पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना और प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि आगामी " राईजिंग राजस्थान इंवेस्ट समिट " के प्रमोशन में ये आयोजन एक महती भूमिका निभाएगा। वहीं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सरगम पोद्दार
वक्फ़ बिल के विरोध में देश भर के मुस्लिम विद्वान होंगे शामिल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। भारत सरकार द्वारा “वक़्फ संशोधन बिल 2024” लोकसभा में पेश करने के बाद उक्त बिल का लोकसभा के अंदर ही भारी विरोध हुआ था , इस बिल को ‘ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी’ को सौंप दिया गया। इस बिल में स्पष्ट है कि मौजूदा वक़्फ बोर्ड की हैसियत को सरकार समाप्त करना चाहती है और वक़्फ प्रॉपर्टीज को नष्ट करना चाहती है, इसी उद्देश्य से बिल में सरकार द्वारा नए प्रावधान लाए हैं, जो की असवैधानिक है। “वक़्फ संशोधन बिल 2024” का जयपुर में 10 नवंबर को बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा इस संबंध में जमीयत उलेमा ए हिंद के हाफिज मंसूर अली ने बताया कि “वक़्फ संशोधन बिल 2024” मुसलमान को संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों में सीधा हस्तक्षेप है, जो कि संविधान में दी गई धार्मिक आजादी एवं वक़्फ संरक्षण एवं संचालन की आजादी की गारंटी के खिलाफ है। एडवोकेट मोजाहिद नकवी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘वक़्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में हम किसी भी हद तक जाएंगे, सरकार यह समझ ले’ वक़्फ संशोधन बिल 2024 को लागू होने से भविष्य में वक़्फ संपत्तियों को नुकसान होगा इसलिए “जॉइन कमेटी तहफ़्फू़ज औका़फ़ राजस्थान” ने इस
पुष्कर मेला : पहली बार 52 घाटों पर होगी बनारस के समान महा आरती
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० अजमेर | सजे-धजे ऊंटों का रेला, आगे-आगे ऊंट पर नगाड़ा वादन इस तरह से श्री पुष्कर पशु मेला का आगाज होने जा रहा है। कैमल मार्च में जिला प्रशासन की ओर से 'सेव द कैमल' का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मेले का आगाज होगा। पुष्कर मेले में पहली बार ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा में 12 नवंबर को मधु भट्ट द्वारा ध्रुपद और 13 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायक गौतम काले क्लासिकल संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। पुष्कर मेले में पहली बार 52 घाटों पर एक साथ महाआरती की जाएगी। इसके लिए शहर के कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स से मदद ली जाएगी। प्रत्येक घाट के लिए अलग-अलग टीमें गठित होंगी, कुल 52 टीमें महाआरती की व्यवस्थाएं संभालेंगी। पुष्कर में पूर्व में कभी इस तरह का आयोजन नहीं हुआ, जिसमें 52 घाटों पर एक साथ एक ही समय पर महाआरती की गई हो। पुष्कर मेले में इस बार दो सेलीब्रिटी हैं। 12 नवंबर को फेमस गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे और 14 नवंबर को अनूप जलोटा भजन पेश करेंगे।
दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में सचिन पायलट बोले
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० राजस्थान (दौसा) सचिन पायलट ने कुंडल (दौसा) में दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया एवं ब्लॉक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा,AICC सचिव पूनम पासवान , विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री ममता भूपेश,पूर्व विधायक गजराज खटाना , पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर , कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ , कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि यह उप चुनाव में यह लड़ाई जातियों की लड़ाई नहीं है, यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। यह लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने आपस में लोगों को लड़ाया है उस इतिहास का आंकलन कर वोट करना है। जातिगत आधार पर समर्थन मांगने वालों को, जाति धर्म की राजनीतिक करने वालों को,भाजपा को सबक सिखाना है। सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश की निगाहें दौसा के चुनाव पर हैं। यहां गरीब घर से पैदा हुआ हमारा प्रत्याशी चुन
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में उतरेंगे जसप्रीत,सूर्या और रोहित जैसे दिग्गज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० मुंबई : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीज़न के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों – जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। यह खिलाड़ी टीम की सफलता के आधार स्तंभ रहे हैं और अपनी प्रतिबद्धता के साथ मैदान पर जोश और ऊर्जा भरने के लिए जाने जाते हैं। मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी ने कहा, "हमारा हमेशा से मानना रहा है कि परिवार की ताकत उसकी एकता में होती है, और हाल की घटनाओं ने हमारे इस विश्वास को और गहरा किया है। हमें खुशी है कि मुंबई इंडियंस की विरासत को जसप्रीत, सूर्या, हार्दिक, रोहित, और तिलक जैसे खिलाड़ी आगे बढ़ाएंगे। हम हर किसी की उम्मीदों के मुताबिक बेहतरीन क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।" जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कई खिताब जीतने वाले अभियानों के स्तंभ रहे हैं और लीग में टीम की सफलता में लगातार योगदान दिया है। इन दिग्गजों में तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जो आईपीएल की सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरे हैं।
अटूट रिश्ते के त्यौहार भैया दूज पर जुटीं तीन पीढ़ी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार भाई दूज भाई-बहन का त्योहार। जयपुर में सौंखियों के रास्ते किशनपोल बाज़ार स्थित मंगोड़ीवाला परिवार की तीन पीढ़ी ने एकजुटता के साथ भैया दूज मनाई। परिवार से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने बताया विगत 70 वर्षों से परंपरागत रूप से दूर दराज से बुआ व दीदियों ने पीहर आकर आनंदित कर परिवार की एकजुटता,भाई-बहन के प्यार को प्रगाढ़ किया। बहनों ने भाई के तिलक लगाकर लंबी उम्र,सुख शांति व समृद्धि की कामना की,भाईयों ने भी भी बहनों को गिफ्ट देकर शगुन किया। परिजनों ने इस अवसर पर तीन पीढ़ी के जीवन में परिजनों के साथ संस्मरण याद करते हुये खूब हंसी ठिटोली की व गाने गाकर यादगार बनाया। राजू मंगोड़ीवाला ने बड़े पापा स्व रामदास अग्रवाल व पापा स्व. मोहन दास अग्रवाल के समय को याद करते हुये बुआ ने बताया कि सभी भाइयों ने एकजुटता से पारिवारिक कार्यक्रमों के संस्कार आज भी तीसरी पीढ़ी ने एकजुट रखे है।