संदेश

Delhi Dwarka Sec.8,MAA JANKI PUJA SAMITI,CHHATH PUJA LIVE

चित्र

Delhi : निजी और सरकारी स्कूलों के 25 प्रधानाचार्य हर्बल गार्डन के लिए सम...

चित्र

क्लब महिंद्रा व्हाइट मेडोज़ : मनाली में करें बर्फ में लिपटी शांति का अनुभव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मनाली - हिमालय की गोद में स्थित, मनाली में क्लब महिंद्रा व्हाइट मेडोज़ परिवारों, दंपतियों और रोमांच के शौकीनों के लिए एक आदर्श स्थान है। बर्फ से ढकी चोटियों और हरी-भरी घाटियों से घिरा,यह खूबसूरत हिल स्टेशन आराम और उत्साह का शानदार मिश्रण पेश करता है, जो इसे शहर की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से अलग एक आकर्षक बनाता है। चाहे आप शांति की तलाश में हों या रोमांच की, मनाली हर मौसम में कुछ अनूठा अनुभव प्रदान करता है। आप मनाली, सड़क मार्ग से आसानी से जा सकते हैं और यह शांति से छुट्टी बिताने के शौकीनों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है। क्लब महिंद्रा व्हाइट मेडोज़ के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है, लेकिन अधिकांश आगंतुक चंडीगढ़ से ड्राइव करना पसंद करते हैं और 290 किमी का सफ़र सुरम्य पहाड़ी सड़कों से होकर गुज़रता है। इसके अलावा, दिल्ली या अमृतसर से उड़ानें उन लोगों के लिए सुविधाजनक विकल्प प्रदान करती हैं जो हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं।  इसके बाद रिसॉर्ट तक एक सुंदर सड़क जाती है। शिमला से मनाली तक की 270 किलोमीटर की सड़क यात्रा भी उतनी ही मनोरम है। यात्रा लंबी हो सकती है,...

राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी पहॅुचे सिडनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी चार देशों की यात्रा के दौरान सिडनी (ऑस्‍ट्रेलिया) पहॅुचे। देवनानी ने सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ के सम्‍मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लिया। सम्‍मेलन में मौजूद उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के विधान सभा अध्‍यक्षगण और सांसदगण से मुलाकात की। इस मौके पर देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान प्रदेश की अपनी समृद्ध विरासत, परम्‍पराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशिष्‍ट पहचान है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीले और जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के भव्‍य दुर्ग देशी तथा विदेशी सैलानियों के लिए पंसदीदा स्‍थान है। राज्‍य के प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्‍या में पर्यटक आते है।  देवनानी इस यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करने के साथ संसदीय प्रतिनिधिगण से लोकतांत्रिक मूल्‍यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन ...

8 नवम्बर को बंद होगा स्विगी का आईपीओ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | स्विगी का आईपीओ 6 नवम्बर को खुल कर 8 नवम्बर को बंद हो जायेगा | यह साल 2024 के सबसे बड़े आईपीओ में से एक है, जिसका आकार लगभग 11,327 करोड़ रुपये है।आईपीओ से पहले स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यदि आप भी इस आईपीओ में भागीदारी करना चाहते हैं, तो 14,820 रुपये के न्यूनतम निवेश से आप इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है, जिसका मतलब है कि कम से कम 14,820 रुपये के निवेश से आप शेयरों की बोली लगा सकते हैं।  लिस्टिंग डेट: आईपीओ की लिस्टिंग 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी। स्विगी आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे और 6,828.43 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। इसमें कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 25 रुपये की छूट भी दी है। आईपीओ के जरिए स्विगी के शेयर खरीदने पर अगर लिस्टिंग दिनांक पर शेयर प्रॉफिट में खुलते हैं, तो आपको भी इसका फायदा मिलेगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगभ...

राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की दिशा में निरंतर बढ़ते हुए अपनी पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें देकर उनका सशक्तीकरण करेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा नवाचार एवं कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों सहित विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए दूरगामी कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि दिसम्बर माह में वर्षगांठ के अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण से जुड़े 1.5 लाख श्रमिकों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।  साथ ही, 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी और प्रत्येक जिले में कैम्प लगाकर 10 हजार निःशक्तजनों को सहायक सामग्री व सहायता उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पालनहार योजना के अंतर्गत लगभग 5 लाख बच्चों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी...

एजुकेशन प्री-समिट : राजस्थान की शिक्षा में 28 हजार करोड़ रूपये के 507 एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान निरंतर प्रगति,समृद्धि और उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास और जनता के हितोतार्थ 'राइजिंग राजस्थान' जैसा ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व आयोजन आयोजित होने जा रहा है। इससे पूर्व प्रदेश की शिक्षा में नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करने, सकारात्मक परिवर्तन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न उद्देश्यों को साकार करने और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की दिशा में जयपुर में एजुकेशन प्री-समिट 2024 का आयोजन किया गया ।  उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं उद्यमिता विभाग तथा खेल एवं युवा मामलात के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन न केवल शिक्षा क्षेत्र के भामाशाह, दानदाता, और हितधारकों को एक साथ लाएगा, बल्कि शिक्षा के भविष्य के विकास हेतु रणनीतियों और नवाचारों पर विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान सरकार, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग, युवा एवं खेल विभाग मंत्री...