संदेश

महाराष्ट्र,झारखंड के विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज जरूर वोट डाले Indian ...

चित्र

कैट ने किराना स्टोर्स को निशाना बनाने वाले कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स द्वारा उल्लंघनों पर जारी किया श्वेत पत्र

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने नई दिल्ली में एक श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें क्विक कॉमर्स (QC) प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो, स्विगी आदि के उन कार्यों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है, जो भारत की खुदरा अर्थव्यवस्था की नींव को कमजोर कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इन प्लेटफार्म्स पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का दुरुपयोग कर आपूर्तिकर्ताओं पर नियंत्रण, इन्वेंटरी पर प्रभुत्व, और अनुचित मूल्य निर्धारण के लिए इस फंड का उपयोग करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये ऐसी रणनीतियाँ हैं जो एक असमान बाजार बनाती हैं, जहां 3 करोड़ किराना स्टोर्स का टिक पाना लगभग असंभव हो गया है।ये प्लेटफार्म छोटे खुदरा विक्रेताओं को बाजार से बाहर धकेलने का काम कर रहे हैं,” खंडेलवाल ने कहा कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन शरी बृज मोहन अग्रवाल, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआईएमआरए) के चेयरमैन कैलाश लख्यानी तथा प्रधान अरविंदर सिंह, कैट दिल्ली के अध्यक्ष विपिन आहूजा, और कैट

होम सेफ्टी डे के अवसर पर लॉक्स बॉय गोदरेज ने एडवांटिस IoT9 स्मार्ट लॉक लांच किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स और आर्किटेक्चरल फिटिंग्स और सिस्टम बिजनेस, जो गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का एक हिस्सा है, और जिसे भरोसे, गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, ने होम सेफ्टी डे 2024 मनाया, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में घरेलू सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस को मनाने के साथ ही, ब्रांड ने मजबूती से 'माय होम सेफ्टी प्लान' के लॉन्च की भी घोषणा की, जो परिवारों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन की गई दो-भागों की पहल है।  ‘फियर इज गुड’ कैंपेन के साथ, यह पहल गृहस्वामियों को सक्रिय सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस पहल के हिस्से के रूप में, कंपनी ने अत्याधुनिक एडवांटिस IoT9 स्मार्ट लॉक भी पेश किया, जिसने इस साल भारत में घरेलू सुरक्षा के लिए एक नया मानक स्थापित किया है। शहरी क्षेत्रों में बढ़ती अपराध दर के साथ, लॉक्स बाय गोदरेज ने घर की सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, 2024 में भारत की अपराध दर प्रति 100,000 लोगों पर 445.9 थी; इसमें सबसे आम अपराध चोरी था। प्रभावी

टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लक्जरी ब्यूटी स्टोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल से जुड़ी ब्यूटी रिटेल चेन ‘टीरा’ ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना लक्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। 6200 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैगशिप स्टोर में प्रतिष्ठित, वैश्विक ब्रांडों के 15 शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं। जैसे कि डायर, एस्टी लॉडर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो। स्टोर में अल्ट्रा-लक्जरी स्किनकेयर ब्रांड - ऑगस्टिनस बेडर भी शामिल है। जो टीरा स्टोर पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है। इस फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के मौके पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, “भारत में सौंदर्य और विलासिता को फिर से परिभाषित कर रहा है ‘टीरा’। यह विश्व स्तरीय ब्रांडों और सिग्नेचर सर्विस के साथ, सबसे अलग अनुभव प्रदान करेगा। जियो वर्ल्ड प्लाजा में हमारा टीरा फ्लैगशिप स्टोर- प्रेरित करने, सबको साथ लाने और बदलाव लाने के लिए काफी बारीकी और सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है। हम अपने ग्राहकों को लक्जरी ब्यूटी की इस असाधारण यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं।” सुगंध प्रेमियों के लिए स्टोर में एक खास सेंट रूम बनाया गया है। इसे क

5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग आगाज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन ने 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सूरजमल विहार नई दिल्ली में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेविका बनीता नेगी अध्यक्षा बी .एम. फाउंडेशन द्वारा मशाल प्रज्वलित व टीम ड्रेस अनावरण कर किया। मोहन चतुर्वेदी पूर्व राष्ट्रीय विकेट कीपर बल्लेबाज वर्तमान डीडीसीए अंडर -19 चैयरमेन व देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर द्वारा मुख्य स्पोर्ट्स अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया हाल ही में उत्तराखण्ड भीषण दर्दनाक बस हादसे में मारे गये दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । प्रसिद्ध क्रिकेटर स्पोर्ट्स अतिथि पवन सुयाल ने टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का अनावरण किया विशेष अतिथि एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा द्वारा फाउंडेशन पत्रिका का अनावरण किया विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी महावीर सिंह राणा द्वारा ग्राउंड रिबन काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया सांस्कृतिक मुख्य अतिथि मनोज रावत डायरेक्टर साहिल लॉ

अमर शहीद रविन्द्र सिंह रावत - पोलू भाई के बलिदान का कर्ज राज्य कभी चुका नहीं पायेगा - अभिनव थापर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - देहरादून नगर निगम के रायपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 56 क्षेत्र के नेहरू कालोनी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद रविन्द्र सिंह रावत - पोलू भाई - की जयन्ती पर कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी के प्रयास से शहीद पोलू स्मारक का निर्माण किया गया और अब हर वर्ष शहीद पोलू की जयंती के कार्यक्रम मनाया जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने अमर शहीद पोलू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की यह उत्तराखंड राज्य 42 शहादतों और असंख्य मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं के संघर्षों की देन है। पहले हमने राज्य बनाने के लिये संघर्ष किया, अब हम राज्य बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। पोलू भाई के स्मारक को बनाने व उनकी जयन्ती को हर वर्ष मानने के लिए क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी को साधुवाद।  कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी ने बताया कि अमर शहीद को श्रद्धांजलि देकर क्षेत्रवासी अमर शहीद रविंद्र सिंह रावत - पोलू भाई को पुष्प अर्पित कर नमन करतें है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, संयोजक पार्षद अमित भंडारी, संजय बहादुर सिंह, पुष्पा रतूड़ी, हृषिता भंडारी, धनेश्वरी

"विकसित भारत @2047" थीम के साथ आयोजित होगा सरस आजीविका मेला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वें विश्व व्यापार मेले में क्राफ्ट,कला एवं संस्कृति से सराबोर विकसित भारत @2047 थीम के साथ, 14 नवंबर से 27 नवंबर तक सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित इस सरस आजीविका मेला 2024 में ग्रामीण भारत की शिल्पकलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इस उत्सव में 31 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 150 से अधिक स्टॉलों पर अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन करेंगे। सरस आजीविका मेला के दौरान देश भर के 31 राज्यों के हजारों उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह एक मुहिम की शुरुआत की गई है जिससे कि हमारे देश के हस्तशिल्पियों और हस्तकारों को अपनी रोजगार शुरू करने का मौका मिल सके। ताकि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प व “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा मिल सके। सरस में इस बार लखपति दीदियों पर फोकस किया गया है। यही कारण है कि सरस को पा