संदेश

EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग / Congress

चित्र

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने पिछले 45 वर्षों से अधिक दुबई में रहने वाले 70 वर्षीय समाजसेवी और व्यवसायी राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष बनाने की घोषणा किया। राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष बनने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश केशवानी ने बधाई देते हुए कहा राजा बहिरवाणी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष बनने से दुबई में रहने वाले सिंधी समाज सहित भारतीयों को भी लाभ मिलेगा।  राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष की घोषणा होने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव चंदर लाल चंदानी ने कहा अब दुबई में भी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपनी क्षेत्रीय कमेटियों का विस्तार जल्द करेगा। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने राजा बहिरवाणी को दुबई चैप्टर के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा इनकी सिंधी काउंसिल ऑफ इं...

गोदरेज प्रोफेशनल ने सैलून प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए लॉन्च किया स्पॉटलाइट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत में हेयर स्टाइलिस्टों का विशाल, प्रतिभाशाली समुदाय है, फिर भी राष्ट्रीय मंचों और उन्नत कौशल-निर्माण तक उनकी पहुंच सीमित है। इस अंतर को पाटने के लिए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के तहत पेशेवर हेयर केयर ब्रांड, गोदरेज प्रोफेशनल ने गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट लॉन्च किया है। यह पहल देश के हेयर स्टाइलिस्टों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम के तहत तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली हेयर स्टाइलिस्टों सम्मानित किया जाएगा और 5 लाख रुपये तक के वित्तपोषण के साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। देश भर से मिली प्रविष्टियों में से 30 हेयर स्टाइलिस्टों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और दिसंबर में गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट ग्रैंड फिनाले के लिए मुंबई भेजा जाएगा, जहां वे एक हेयर शो में अपने क्यूरेटेड लुक का प्रदर्शन करेंगे। इस उद्योग से जुड़ी हस्तियों वाला निर्णायक मंडल विजेताओं का चयन करेगा। निर्णायक मंडल के सदस्यों में मशहूर स्टाइलिस्ट, यियानी सापाटोरी, (क्रिएटिव डायरेक्टर - हेयर, गोदरेज प्रोफेशनल); मोनिका बहल (ब्य...

आईएफबीए 2024 में भारतीय खाद्य संस्कृति के दूरदर्शी लोगों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के ब्रांड-अग्नोस्टिक फूड एवं लाइफ स्टाइल प्लेटफॉर्म, गोदरेज विक्रोली कुकिना ने फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में सेवन रिवर, ताज हॉलिडे विलेज, गोवा में इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की। भारत के विविध खाद्य इकोसिस्टम का जश्न मनाते हुए आईएफबीए उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना जारी रखता है जिनके असाधारण काम ने खाद्य और पाक उद्योग को आकार और पुनर्परिभाषित किया है। प्रमुख सम्मानित लोगों में, शेफ संज्योत कीर को हॉस्पिटालिटी और पाक उद्योग पुरस्कार में प्रतिष्ठित उत्कृष्ट योगदान से सम्मानित किया गया, और कल्याण कर्माकर को एफबीएआई स्टार नामित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विजेताओं को उनके असाधारण काम के लिए रिकग्नाइज किया गया जिसमें खाद्य समीक्षक पृथ्वीश अशर भी शामिल थे, जिन्हें ईटरी में शीर्ष समीक्षा के लिए इंस्टा अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 2024 आईएफबीए ने 13 मुख्य श्रेणियों में प्रतिभा को जिसमें 32 उप-श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब, मीडिया, हॉस्पिटालिटी, सा...

जयपुर जवाहरात व्यवसाय में “SPARKLES” का हुआ शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में सीता पुरा स्थित II GJ परिसर में “SPARKLES” के नाम से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम, IIGJ सीतापुरा में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का एम ओ यू ज्वैलर्स असोसिएशन के दीपावली स्नेह मिलन के दौरान किया गया था। और अब उस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया है। जवाहरात व्यापार में कारीगरों की कमी को पूरा करने के लिए नए कारीगरों को ट्रेनिंग देना और ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोज़गार दे कर आत्मनिर्भर बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम में ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर, IIGJ, JJS (जयपुर ज्वैलरी शो) व सीतापुरा जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन जयपुर मिलकर संगठित रूप से काम करेगी । इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी बात है कि जवाहरात व्यापार की चारों प्रॉमिनेंट एसोसिएशंस हाथ से हाथ मिला कर एक साथ आगे आयी है जो भविष्य में हमारे जयपुर के जवाहरात उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां उल्लेखनीय है इस उदघाटन समारोह के अवसर पर चारों प्रॉमिनेंट संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जो ग्रुप फोटो में दिखाई भी दे रहे हैं। इसका पहला बैच 25 प्रशिक्षुओं (महिलाएँ व पुरुष) के साथ आरंभ...

जेएलएफ 2025 के 18वें एडिशन के वक्ताओं की पहली सूची की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारत के जाने-माने फेस्टिवल क्यूरेटर एवं प्रोडक्शन हाउस टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें एडिशन के वक्ताओं की पहली सूची जारी कर दी है। साहित्य की दुनिया के इस समारोह का आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 के दौरान, जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा। आयोजित होने वाले सबसे बड़े साहित्योत्सव’ के तौर पर प्रतिष्ठित इस फेस्टिवल के मंच पर एक बार फिर लेखकों, विचारकों और पाठकों की महफिलें जुटेंगी जो साहित्य के हालातों और विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की इसकी अनूठी क्षमता के बारे में मिल-जुलकर विचार-मंथन करेंगे। दुनिया भर में पुस्तकों और विचारों के इस सबसे बड़े उत्सव के 2025 एडिशन के जरिए एक बार फिर दूरियों को घटाने, सहानुभूति जगाने और हमारे साझा मानवीय अनुभवों का उत्सव मनाने के लिए कहानियों की ताकत को दोहराया जाएगा। पर्यावरण अनुकूल व्यवहार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते, 2025 के संस्करण में पर्यावरण के प्रति सजगता पर प्रमुखता से जोर रहेगा। उत्सव के दौरान वाद-विवाद, चर्चाएं और अभूतपूर्व प्रस्तुतियों का दौर जारी रहेगा। 2025 ...

वाराणसी सत्याग्रह स्थल पर लिया गया संविधान रक्षा का संकल्प

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। संविधान दिवस के अवसर पर सत्याग्रह के 77 वें दिन संविधान एवं कानून के राज के सिद्धांत को बचाए रखने का संकल्प लिया गया। 15 अगस्त 1947 को सिर्फ 190 साल के ब्रितानी हुकूमत से आजादी नहीं मिली थी बल्कि 3 हजार वर्षों से चले आ रहे राजतंत्र का भी खात्मा हुआ था। अंग्रेज जब यहां से गए तो 657 रियासतों को आजाद कर गए लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी राजाओं को भारतीय संघ में मिला लिया।  साथ ही विभाजन की त्रासदी झेलते हुए भी एक ऐसे समावेशी संविधान की रचना की जिसमें संतों की परंपरा और आइडिया आफ इंडिया के विचार समाहित है। यह संविधान कानून के राज की स्थापना करता है,सबके लिए समान है तथा सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक -न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करता है। किन्तु आज इस संविधान को विकृत करने की कोशिश हो रही है। प्रस्तावना और बुनियादी संरचना को बदलने की तैयारी है ।हम सत्याग्रह पर बैठे हुए लोकसेवक ऐसी किसी भी कोशिका का पुरजोर प्रतिबाद करेंगे। यही संकल्प है। गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने चल रहे सत्याग्रह...