संदेश

Delhi : प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली : Wayanad...

चित्र

फिल्म ‘मोआना’ ने एनीमेशन की दुनिया को दो शानदार किरदार दिए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो की फिल्म ‘मोआना’ ने एनीमेशन की दुनिया को दो शानदार किरदार दिए हैं। पहली मोआना जो एक पॉलिनेशियन लड़की है और अपने आईलैंड को बचाने की मुहिम पर है। दूसरा किरदार है ‘माउई’ जो दैत्यों का शक्तिशाली लेकिन मज़ेदार देवता है। इन दोनों किरदारों की साथ में की जाने वाली यात्रा के आसपास ही इस फिल्म की कहानी बुनी गई है। उन दोनों के बीच का रिश्ता, दोनों के बीच हंसी-मजाक, उनकी बहादुरी और उनकी प्यार भरे दिल ने पूरी दुनिया के दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी पाई है। बॉलीवुड कलाकार इन किरदारों को परदे पर ला सकते हैं और इस तरह उनकी परफ़ॉर्मेंस भारतीय दर्शकों को कितनी पसंद आएगी बॉलीवुड में अगर मोआना बन रही है, तो उसके लिए ये दोनों ही कलाकार एक शानदार जोड़ी हो सकते हैं। राजकुमार का हर किरदार में ढल जाने वाला अभिनय माउई के चुलबुले, लेकिन नटखट किरदार को जीवंत कर सकता है। वहीं दूसरी ओर सुहाना की युवा और भावनात्मक गहराई वाली आवाज़ मोआना के लिए एकदम सही बैठती है। इन दोनों की केमेस्ट्री दोनों किरदारों को एक नए अंदाज में, हंसी के तड़के में, भावनाओं और रोमां...

इमामी रियल्टी भारत के प्रमुख शहरों में 22 मिलियन वर्ग फुट के विकास योजना पर काम करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता स्थित इमामी समूह का रियल स्टेट कम्पनी इमामी रियल्टी ने अगले 7 वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों में 22 मिलियन वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के विकास की अपनी पहल की घोषणा की है। यह महत्वाकांक्षी विस्तार इमामी रियल्टी की शहरी जीवन को बढ़ाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जिसमें 15 हजार करोड़ रुपये की संभावित राजस्व क्षमता है। विस्तार योजना पर बताते हुए, इमामी रियल्टी के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. नितेश कुमार ने कहा, ’’ईमामी रियल्टी हमारे परियोजनाओं के साथ शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए समर्पित है। अगले सात वर्षों में 22 मिलियन वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता शहरी जीवन को बढ़ाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थिरता और सामुदायिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम केवल संरचनाओं का निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि जीवन को समृद्ध कर रहे हैं और उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहे है...

आईटीपीओ द्वारा एंपावरिंग इंडिया कैटेगरी में सरस को मिला गोल्ड : 26 सालों में सबसे अधिक बिक्री का रिकार्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित दिल्ली के भारत मंडपम में 43वें विश्व व्यापार मेले में परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति से सराबोर 14 से 27 नवंबर तक सरस आजीविका मेला 2024 का समापन हो गया। इस वर्ष सरस को एंपावरिंग इंडिया कैटेगरी में आईटीपोओ द्वारा गोल्ड से सम्मानित किया गया। सरस ने आईटीपीओ द्वारा आयोजित होने वाले विश्व व्यापार मेले में बिक्री के मामले में अपने 26 सालों के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आठ करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।  समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्टेट कोऑर्डिनेटर को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में दिया गाया। इसके साथ ही सरस आजीविका मेला के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर इन महिलाओं को जहां वर्कशॉप के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट्स को कैसे मार्केट से बेहतर दिखा सकें या यूं कहें की अपनी यू...

उपमुख्यमंत्री की पहल पर होगी कल्चरल डायरीज 29-30 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अभिनव पहल के तहत पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज शृंखला के तहत 29 व 30 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों के दौरान जयपुरवासियों सहित विदेशी व देसी पर्यटकों को गायन, वादन व नृत्य का शानदार संगम देखने को मिलेगा।  29 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर किशनगढ़ के कलाकारों द्वारा चरी व घूमर नृत्यों के साथ ही अलवर के कलाकारों द्वारा भपंग वादन की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी साथ ही खातू सपेरा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।  उनके समूह का कालबेलिया नृत्य जिसमें तीन पीढियां एक साथ नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 30 नवम्बर को जयपुर इंडी फोक ग्रुप युग्म बैंड की प्रस्तुति के साथ लोक वाद्य यंत्र रावण हत्था वादन प्रस्तुत किया जाएगा   उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की गई है, 

मुंबई इंडियंस युवा क्रिकेटरों को निखारने की परंपरा जारी रखेगी : नीता अंबानी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: मुंबई इंडियंस की मालिक नीता एम.अंबानी ने जेद्दाह में आयोजित आईपीएल नीलामी के बाद टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने टीम की उस परंपरा को रेखांकित किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए नई प्रतिभाओं को निखारने और विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए जानी जाती है। नीता अंबानी ने कहा, "मेगा नीलामी का मतलब है नई शुरुआत और नई टीम, लेकिन मुंबई इंडियंस का जोश और जज्बा हमेशा पहले जैसा है। हमें गर्व है कि हमने कुछ नए प्रतिभावान चेहरों का स्वागत किया है और अपने पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लाने में कामयाब हुए हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे मजबूत कोर खिलाड़ियों के आसपास एक नई टीम का निर्माण किया गया है।" उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से निकलकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके। अब हमारे पास नमन धीर, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार और राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम निखारने और नई ऊंचाइयो...

EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग / Congress

चित्र