संदेश

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने अपने नए ब्रांड लोगो को किया लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (GEG) ने ग्राहकों और दूसरे भागीदारों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने के उद्देश्य से बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई अपनी ब्रांड पहचान को लॉन्च किया। ब्रांड की इस नई पहचान में GEG की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की झलक दिखाई देती है। साथ ही, इससे जाहिर होता है कि यह समूह डिज़ाइन पर आधारित इनोवेशन के साथ-साथ ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाकर और सस्टेनेबल विकल्पों को सबसे ज्यादा अहमियत देकर 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी के संकल्प पर कायम है। इस अवसर पर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जमशेद गोदरेज ने कहा, "सही मायने में भारत के विकास से जुड़ी जरूरतों के लिए हमेशा उपयोगी बने रहने की क्षमता ने हमारी निरंतर प्रगति में सबसे अहम भूमिका निभाई है, और ब्रांड का नवीनीकरण खुद को लगातार नया रूप देने की हमारी चाहत को दर्शाता है। हम अपने ग्राहकों को हमेशा पहले से अधिक मूल्यवान समाधान और अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाले। अव्वल दर्जे की गुणवत्ता और जटिल इं...

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर, 2024 तक रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और reliancedigital.in पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ढेरों ऑफ़र मिलेंगे। इस साल की इस महासेल में ग्राहकों को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने वालों उपभोक्ताओं को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे। रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खासियत है Apple के शानदार उत्पाद और वह भी कम कीमत पर। सेल के दौरान iPhone 16 को मात्र 70900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है। iPads 1371 रुपये प्रति महीने की किश्त पर उपलब्ध हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर से Apple Watch खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर Apple Watch मुफ्त में भी हो सकती है। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25000 रुपये तक की छूट के साथ साथ 8995 रुपये...

महिंद्रा ने लॉन्च की दो नई इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई

चित्र
० आशा पटेल ०  चेन्नई | महिंद्रा ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को लॉन्च करते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया बेंचमार्क कायम किया है। इन्हें क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर ‘इनग्लो’ पर बनाया गया है और इन्हें दुनिया की सबसे तेज ऑटोमोटिव कंपनी एमएआईए द्वारा संचालित किया जाता है। ये वाहन महिंद्रा के ‘अनलिमिट इंडिया’ के विजन को साकार करते हैं। ‘अनलिमिट इंडिया’ के विजन में एक ऐसे दौर की कल्पना की गई है, जहां भारतीय इनोवेशन और डिजाइन न केवल ग्लोबल बेंचमार्क को चुनौती देते हैं, बल्कि नए बेंचमार्क भी स्थापित करते हैं। बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की शुरुआती कीमतों’ की घोषणा आज ग्लोबल प्रीमियर में की गई। महिंद्रा की ब्रांड रणनीति ऐसे वाहन बनाने की है, जो लोगों के साथ गहराई से जुड़ते हैं। ये ऐसे लोग हैं जो अपनी उम्मीदों के अनुरूप वाहनों की अपेक्षा करते हैं और जो चाहते हैं कि उनके वाहन उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप होने के साथ-साथ उनकी क्षमता को असीमित ऊंचाइयों तक ले जाएं। बीई 6ई अपनी स्पोर्टी, परफॉरमेंस-ड्रिवन अपील के साथ, खोजकर्ताओं और उपलब्धि हासिल करने वालों क...

फोर्टी करेगा सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रु. के एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) से जुड़े उद्यमियों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत एक लाख करोड़ रुपए निवेश के एमओयू का लक्ष्य रखा है। संगठन के सदस्य अब तक सरकार के साथ 50 हजार करोड़ रुपए निवेश के एमओयू कर चुके हैं, जबकि 20 हजार करोड़ के एमओयू के लिए बातचीत जारी है। राइजिंग राजस्थान में संगठन की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फोर्टी की एक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और वुमन विंग के पदाधिकारी शामिल हुए।  मील ने कहा कि एमओयू को धरातल पर लाने के लिए फोर्टी ने एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एमओयू के तहत औद्योगिक निवेश को धरातल पर लाने के लिए सरकार और निवेशकों के बीच सेतु का काम करेगी। फोर्टी यूथ विंग ने रामाला वेंचर्स एलएलपी के तहत एनिमल हसबेंडरी में 150 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया है। सुरेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार एमओयू के बाद निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है। यही रवैया रहा तो एमओयू के तहत 50% तक निवेश संभव होगा।

वर्ल्ड टेनिस बॉल प्रीमियर लीग टी-10 की लॉन्चिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टेनिस बॉल क्रिकेट के नए युग की शुरुआत करते हुए विश्व टेनिस बॉल प्रीमियर लीग (डब्ल्यूटीपीएल) टी-10 को  जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। डब्ल्यूटीपीएल का मुख्य उद्देश्य टेनिस बॉल क्रिकेट में क्रांति लाने के साथ ही 60 शहरों में ट्रायल के माध्यम से देशभर में शीर्ष प्रतिभाओं की खोज करना है। डब्ल्यूटीपीएल लॉन्च के अवसर पर संजय नाइक (उपाध्यक्ष, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), आकाश चोपड़ा (पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर), निखिल चोपड़ा (पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर),  पूर्व भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना, अनिल चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय अंपायर और प्रसिद्ध कमेंटेटर) और जयवीर शाह (आयुक्त, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग) जैसे कई दिग्गज उपस्थित रहे। डब्ल्यूटीपीएल टी-10 की स्थापना टेनिस बाल क्रिकेट को एक नए नजरिए से देखने वाले एक प्रतिष्ठित उद्यमी गौरव सचदेवा, रियल एस्टेट और निर्यात में 18 वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता रखने वाले वाले उद्यमी रोहित बावरी और क्रिकेट में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने...

पीएनबी ने शुरू किया एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 24x7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने और अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने हेतु नई वित्तीय सेवाओं का एक व्यापक सेट लॉन्च किया है। इन पेशकशों का अनावरण बैंक के भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री पंकज शर्मा, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल, तथा कार्यकारी निदेशकों कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम. परमशिवम और बिभु प्रसाद महापात्रा की उपस्थिति में किया गया। 7 देशों में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए पीएनबी ने विस्तारित टोल-फ्री नंबर, डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिकअप सुविधा, एनआरआई ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, FCNR-(B) फॉरवर्ड लिंक्ड प्रीमियम डिपॉजिट स्कीम,50 विशेष एनआरआई सेवा शाखाएँ, एनआरआई नेविगेटर - FAQ के साथ एक व्यापक गाइड और एनआरआई ग्राहकों की सुविधा के लिए नई वेबसाइट जैसी सेवाएं शुरू की हैं। यह लॉन्च दुनिया भर के ग्राहकों को सुलभ, व्यक्तिगत और निर्बाध ब...

आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने राइजिंग राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईआईएचएमआर फाउंडेशन की जयपुर स्थित एक इकाई आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ एक समझौते की घोषणा की है। इस साझेदारी के माध्यम से, आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने राज्य में एक बेहतर ईको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक चरण के स्टार्ट-अप और छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने की तैयारी की है। राइजिंग राजस्थान इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी और स्टार्ट-अप प्री-समिट में आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने एक प्रमुख भागीदार के रूप में जगह बनाई है। इस दौरान आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने रणनीतिक पहलों, अत्याधुनिक कार्यक्रमों और सफलता की कहानियों के माध्यम से राजस्थान के उद्यमशीलता संबंधी परिदृश्य में व्यापक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ‘बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब’ थीम पर पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उद्योग के अग्रणी दिग्गजों और विचारकों ने आईटी और नवाचार में सबसे आगे रहने से जुड़ी राज्य की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। आईआईएचएमआर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. पी.आर. सोडानी ने ...