संदेश

ईपीसीएच की 38वीं वार्षिक आम बैठक में प्रशासनिक समिति के छह नए सदस्य चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अपनी 38वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न की। बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने की और इस दौरान ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना और सागर मेहता भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख सदस्य निर्यातकों में रवि के. पासी, राज कुमार मल्होत्रा, डी. कुमार, अवधेश अग्रवाल, नवेद उर रहमान, सलमान आज़म, अशोक अरोड़ा, सिमरनदीप सिंह कोहली, अरशद मीर, नजमुल इस्लाम, विशाल अग्रवाल, परवेज़ आलम, एस. के. गोयल, जे. पी. सिंह,  दीपक गुप्ता, ऋषि सोनी, संदीप छाबड़ा, विनीत भाटिया, मनु गुलाटी, नवीन यादव, आर. के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक, राजेश रावत ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक सह सचिव और देश के विभिन्न भागों से अन्य सदस्य निर्यातक उपस्थित थे। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने 38वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों को साल 2023-24 के दौरान देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में परिषद द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। 38वीं वार्षिक आम बैठक के एजेंडा में से एक उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार रिक्ति...

राइजिंग राजस्थान में पहले ज़िंक पार्क का अनावरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हिन्दुस्तान ज़िंक ने राजस्थान में दुनिया के पहले औद्योगिक ज़िंक पार्क के योजना की घोषणा की । वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने वेदांता के राजस्थान में ज़िंक, ऑयल एण्ड गैस तथा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्रों में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश में ज़िंक पार्क को महत्वपूर्ण बताया।   महत्वाकांक्षी गैर-लाभकारी ज़िंक पार्क एक परिवर्तनकारी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करेगा, जो मेटल्स और मैन्यूफैक्चरिंग में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों उद्योगों को आगे बढ़ाएगा। समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेबबार और हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के महत्व को रेखांकित किया। प्रस्तावित जिंक पार्क हिन्दुस्तान ज़िंक की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में दुनिया का सबसे बड़ा ज़िंक-लेड स्मेल्टर और दरीबा और देबारी में श्रेष्ठ तकनीक से संचालित स्मेल्टर के पास होगा। इससे हजारों रोजगार का सृजन और विश्व स्तरीय इंफ्रास्...

टाटा पावर ने राइजिंग राजस्थान समिट में ₹1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश योजना की घोषणा की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - टाटा पावर ने राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश समिट में ₹1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जिसमें डॉ. प्रवीर सिन्हा सीईओ एवं एमडी ने राज्य को नवीकरणीय ऊर्जा में नेतृत्व देने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण को दोहराया। टाटा पावर की ₹1.2 लाख करोड़ रुपये की निवेश रोडमैप का उद्देश्य राजस्थान को पावर सरप्लस राज्य बनाना है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (सौर, पवन और हाइब्रिड परियोजनाओं) के साथ-साथ रूफटॉप सोलर, ट्रांसमिशन और वितरण और ईवी चार्जिंग अवसंरचना शामिल हैं। यह निवेश 28,000 नौकरियों का सृजन करने और राजस्थान के लोगों को 24/7 स्वच्छ, किफायती बिजली प्रदान करने की उम्मीद है। राजस्थान देश के सबसे बड़े सौर पार्कों का घर है और स्थापित नवीकरणीय क्षमता के मामले में शीर्ष राज्यों में से एक है। राज्य में सौर क्षमता 18GW से अधिक है, जिससे यह भारत में एक प्रमुख राज्य बन गया है। राज्य 2047 तक 500GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अच्छी स्थिति में है। वर्तमान में टाटा पावर की सौर में 1000 मेगावाट ...

गुप्त वृन्दावन धाम में गीता जयंती महोत्सव,होगा 700 श्लोकों का पाठ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भगवद्गीता भगवान् कृष्ण की वाणी है और गीता जयंती वह पवित्र दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में भगवद्गीता का दिव्य उपदेश दिया| जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में इस पवित्र दिवस को मनाने के लिए महायोजन किया जा रहा है, गीता जयंती पर मंदिर मे दिन भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे| भगवान् श्री कृष्ण बलराम का विशेष अलंकार किया जाएगा, सभी भक्त एक साथ मिलकर गीता के 700 श्लोकों का पाठ करेंगे जिससे पूरे गुप्त वृन्दावन धाम का वातावरण दिव्य हो जाएगा| संध्या के समय गीता महायज्ञ का आयोजन होगा जिसमे हज़ारों भक्त हिस्सा लेंगे| गीता जयंती के अवसर पर गुप्त वृन्दावन धाम में गीता कांटेस्ट, गीता दान एवं वितरण महोत्सव, इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड और बुक मैराथन जैसे विशेष कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा| गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने गीता जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की गीता जयंती हमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य संदेश को अपनाने और समाज के कोने कोने तक पहुचाने का अवसर देती है| जीवन को कैसे जीया जाए यह ज्ञान हमे भगवद्गीता के द्वारा ही मिलता है...

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग पर रहेगा फ़ोकस - दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर के सीतापुरा जेईसीसी परिसर में शुरू हुए "राइजिंग राजस्थान"9-10-11 दिसंबर में "विषय एम्ब्रेसिंग डायवरसिटी- प्रमोटिंग इनक्लूसिव टूरिज्म" विषय पर संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मुख्य आतिथ्य के रुप में उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उपस्थित निवेशकों, अतिथियों, ट्रेवल राइटर्स, ब्लॉगर्स व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए पर्यटन क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों का उल्लेख किया।  साथ ही कहा कि राजस्थान को वैश्विक पटल पर सभी का पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा।  पर्यटन केवल व्यवसाय का जरिया नहीं है, यह हमारी संस्कृति और हमारे अनुभवों को साझा करने का माध्यम है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान उपस्थित सभी लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य प्रदेश में रिपीट टूरिज्म को बढ़ावा देना है । उन्होंने कहा कि हम सभी का ...

विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में भारत पहले स्थान पर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - विश्व में प्रति वर्ष लगभग 13.5 लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं । विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में दुर्भाग्यवश भारत पहले स्थान पर है। अकेले भारत में हर साल 1,70,000 से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा देते हैं और 5,00,000 लोग घायल होते हैं । सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु का आंकड़ा 28 % है । सड़क हादसों में जान गवानें वाले 18 - 45 वर्ष के 81% युवा हैं, जो देश का भविष्य हैं। इन्ही आंकड़ों में कमी लाने के लिए सहायता द्वारा CMS फाउंडेशन के सहयोग से CSR गतिविधियों के तहत Shine International School मे विद्यार्थियो को जीवन रक्षा प्रणाली मे प्रशिक्षित करने के लिए 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायता संस्था की ट्रस्टी प्रो. दीपाली भार्गव व सीईओ मनीष संचेती द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय में महत्वपूर्ण बातें साझा की गई। अगर दुर्घटना हो जाए तो आप पीड़ित के घरवालों को तुरंत संपर्क कर उन्हें घायल की स्थिति के बारे में बताकर बुला सकते है इसके लिए हमें अपने मोबाइल की लॉक स्क्रिन पर कम से कम 3 In Case of Emergency नंबर...

मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड ने वार्षिक खेलोत्सव मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : मॉडर्न स्कूल ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (मसोसा) के तत्वावधान में मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड ने वार्षिक खेलोत्सव धूमधाम से मनाया | इस खेलोत्सव का उद्घाटन कर्नल (सेवानिवृत) विजय चड्ढा तथा प्रधानाचार्या डॉ विजय दत्ता ने किया | खेलोत्स्व में स्कूल के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों ने क्रिकेट, टेवल टेनिस, फुटबाल, स्क्वाश, शतरंज, टेनिस, हॉकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |  मॉडर्न स्कूल ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (मसोसा) के अध्यक्ष डॉ विवेक नांगिया ने बताया खेलोत्सव का समापन मुख्यातिथि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला सहित अनुराधा प्रताप सिंह, कुमारी अम्बिका पन्त, जस्टिस (सेवानिवृत) मुकुल मुदगल एवं अजय वर्मा ने आयोजित खेलों के विजेता खिलाडियों को पुरुस्कृत किया | इस वार्षिक खेलोत्सव के आयोजन में मसोसा के सचिव ऋषभ गुलाटी, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) अशोक ऐबे, संयोजक ईशान वर्मा, सह संयोजक करण खुराना एवं फिल्म-टीवी कलाकार अभिनव चतुर्वेदी ने अहम् भूमिका अदा की |