संदेश

हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का दूरदर्शन देश भर में सीधा प्रसारण करेगा

चित्र
० पूजा शर्मा ०  नयी दिल्ली - दूरदर्शन ने हॉकी को एक राष्ट्रव्यापी उत्सव में बदलने और हॉकी खिलाड़ियों को देश भर में जाना-पहचाना नाम बनाने के लिए हॉकी इंडिया लीग के साथ साझेदारी की है। 28 दिसंबर को शुरू होने वाली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए पुरुष प्रतियोगिता के साथ महिला हॉकी इंडिया लीग का आगाज भी हो रहा है। भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए दूरदर्शन देश भर के करोड़ों दर्शकों के लिए एचआईएल का रोमांचक एक्शन लेकर आएगा।  इस लीग में भाग लेने वाली 8 पुरुष टीमें और 4 महिला टीमें राउरकेला और रांची में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें भारत और दुनिया भर से शीर्ष स्तर की प्रतिभाएं दिखाई देंगी। महिला लीग का जुड़ना हॉकी इंडिया की खेलों में लैंगिक समावेशिता को आगे बढ़ाने और एक बड़े मंच पर महिला हॉकी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, "हम हॉकी इंडिया लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के रूप में दूरदर्शन के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह वर्ष इसलिए भी विशेष है, क्योंकि महि...

कृषि प्रबंध संस्थान के युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव में दिए नियुक्ति पत्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राजस्थान सरकार ने रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है। साथ ही, बेरोजगार युवाओं को करीब 90 हजार भर्तियों की सौगात भी दी है। जोगाराम पटेल ने यह बात युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में पटेल ने आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों एवं एक साल के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। समारोह में प्रभारी मंत्री ने जिला- जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू की विकास पुस्तिका के साथ-साथ पंच गौरव का भी विमोचन किया। प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर...

जियो का न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 2025 रुपए का न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है। यह खास प्लान 200 दिनों की अनलिमिटेड 5जी सेवा, 500 जीबी 4जी डेटा (2.5 जीबी प्रति दिन), अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस की सुविधा देता है। इस प्लान के साथ ग्राहक 349 रुपए के मासिक रिचार्ज की तुलना में 468 रुपए की बचत कर सकते हैं।  इस प्लान के साथ 2150 रुपए के पार्टनर कूपन भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसमें 500 रुपए का आजियो कूपन (2500 रुपए की न्यूनतम खरीद पर), 150 रुपए की छूट स्विगी पर (499 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर), और इज माई ट्रिप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपए की छूट शामिल है। यह ऑफर 11 जनवरी, 2025 तक के लिए उपलब्ध है। जियो का यह प्लान नए साल के जश्न को और खास बनाने का शानदार मौका है।

उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पुजारियों ने CM से भेंट की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पुजारियों ने भेंट की। उन्होंने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों में शीतकालीन दर्शन यात्रा के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई पहल के लिये आभार व्यक्त किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की इस शीतकालीन यात्रा के सफल संचालन में चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत के साथ अन्य सभी सम्बन्धित संस्थानो एवं संगठनो को भी सहयोगी बनना होगा। उन्होने कहा कि शीतकालीन यात्रा का सफलता पूर्वक संचालन हो, इसके लिये सभी सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।  शीतकालीन यात्रा से राज्य की आर्थिकी को भी बढावा देने में मदद मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। पंच बद्री व पंच केदार के साथ ही चारों धामों के शीतकालीन यात्रा प्रवास के आसपास के प्रमुख तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों को विकसित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये गये है। चारधाम यात्रा मार्गों के आबादी वाले क्षेत्रों में सुगम यातायात एवं पार्किंग की ...

नैक्स्टवेव को डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया 2024 में टेक कंपनियों की सूची में शामिल किया गया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : भारत के युवाओं को विकसित होती हुई टेक्नोलॉजी में अपस्किल करने वाली कंपनी, नैक्स्टवेव को डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया 2024 में भारत की सबसे तेजी से विकसित होती हुई टेक कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले उद्योग की अग्रणी कंपनियाँ रेज़रपे, जोमैटो, कैशिफाई, डार्विनबॉक्स, और जेप्टो इस सूची में आ चुकी हैं, और अब एडटेक उद्योग में टेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक उपयोग और जबरदस्त वृद्धि करने के लिए नैक्स्टवेव को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 पिछले सालों में देश में टेक उद्यमियों के लिए सबसे ज्यादा इच्छित व प्रतिष्ठित सम्मान बन चुका है। इस सूची में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी, नए युग के उन चुस्त व्यवसायों को रखा जाता है, जो न केवल राजस्व और वृद्धि पर केंद्रित होते हैं, बल्कि समाज की विभिन्न चुनौतियों का हल भी लेकर आते हैं, जिनमें सस्टेनेबिलिटी, वित्तीय समावेशन, मेडिकल टेक्नोलॉजी आदि की चुनौतियाँ शामिल हैं। डेलॉयट इंडिया में पार्टनर और टीएमटी इंडस्ट्री लीडर, पीयूष वैश ने कहा, ‘‘भारत में टेक्नोलॉजी का क्षेत्र परिवर्तन के चौराहे प...

जस्टिस यादव के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्वतः संज्ञान लेना एक सही कदम : दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली: जस्टिस यादव के विवादास्पद टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेने के कदम को दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरेशी ने कानून की सर्वोच्चता के लिए उठाया गया एक सही कदम बताया। उन्होंने कहा कि एक तो उनका एक ऐसी संगठन की बैठक में शामिल होना ही अनैतिक था, और उस पर मुसलमानों के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना न केवल गैर-कानूनी था, बल्कि यह सेवा के सामान्य आचरण के खिलाफ भी था। डॉ. कुरेशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए, ताकि दूसरे लोग इस तरह की बातें करने से पहले सौ बार सोचें। डॉ. इदरीस कुरेशी ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार, देश के सभी अल्पसंख्यकों को अपने धर्म के अनुसार आचरण करने की स्वतंत्रता दी गई है। लेकिन वर्तमान सरकार इस अधिकार की परवाह नहीं कर रही और वह कानून को दरकिनार कर निर्णय ले रही है, जो देश को नफरत की आग में धकेलने का काम कर रही है। जस्टिस शेखर यादव का यह कहना कि "देश बहुसंख्यक वर्ग के अनुसार चलेगा" कितना नफरत भरा बयान है। यह एक कानून के संरक्षक का कहना है, जो बेहद शर्मनाक है। वह खु...

Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नामों का पह...

चित्र