संदेश

राजस्थान में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्णतया विफल : जनता को नाकामियां बताएगी कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर।  19 दिसम्बर से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आमजनता के बीच जाकर भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का कार्य करेगी। प्रदेश स्तरीय मुद्दों के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटियां एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां स्थानीय समस्यायें एवं मुद्दों को भी जनता के बीच उठायें।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुये। उपस्थित सभी प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से संवाद करते हुये प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रभार वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट एवं संगठन का फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही अगले एक माह का कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने हेतु चलाये जाने वाले अभियान पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्...

नीता अंबानी ने कमलिनी,नादिन डी क्लार्क,संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी का मुंबई इंडियन्स में किया स्वागत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता एम. अंबानी ने WPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की नई महिला टीम बनने पर संतोष जताया ।  बेंगलुरु में नीलामी के बाद नीता अंबानी ने कहा, “आज हमने जो टीम बनाई है, उससे हम सभी बहुत खुश और संतुष्ट हैं। मुझे कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी के मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्सा बन जाने पर गर्व है।” चार नए खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया है, उनमें तमिलनाडु की 16 वर्षीय कमलिनी अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क, मध्य प्रदेश की ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता और राजस्थान की तेज गेंदबाज अक्षिता माहेश्वरी को शामिल हैं।  नीता अंबानी ने चारों खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा, "हम मुंबई इंडियंस परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। मुंबई इंडियंस हमेशा युवा प्रतिभाओं की खोज और विकास करने की कोशिश करता रहा है। पिछले साल, हमने नीलामी में सजाना को चुना था। उसे टीम इंडिया के लिए खेलते देखना अद्भुत है।"...

रॉयल क्राफ्ट्स में दिखा भारत की शाश्वत सुंदर कला विरासत का उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  जयपुर रॉयल क्राफ्ट्स एग्जीबिशन की शुरुआत ,जो भारत की समृद्ध हस्तकला का एक विशिष्ट उत्सव है। यह प्रदर्शनी फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल - एशिया पैसिफिक रीजन और गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (GEAR) का सहयोग प्राप्त हुआ। यह प्रदर्शनी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर , झालाना डूंगरी, जयपुर के फ्रंट लॉन में शुरू हुई। इस आयोजन ने कारीगरों, डिज़ाइनरों और हस्तकला प्रेमियों को एक साथ लाकर भारत की जीवंत परंपराओं, कला और संस्कृति का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया। उद्घाटन समारोह में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर फ्लो जयपुर चैप्टर की संस्थापक नीता बूचरा, प्रतिष्ठित WCC प्रतिनिधि, फिक्की फ्लो के सदस्य और अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में दिया कुमारी ने भारत की पारंपरिक हस्तकला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया और देश की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों की सर...

सीएमए नॉर्दन इंडिया रीजनल कौंसिल ने राइजिंग राजस्थान थीम पर की कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के नोरदर्न इंडिया रीजनल काउन्सिल द्वारा राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी में स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस की थीम "राइजिंग राजस्थान रोल आफ सीएमए" थी। समारोह की मुख्य अतिथी कुसुम यादव मेयर, जयपुर हेरीटेज व विशिष्ट अतिथी सीएमए संजय जिन्दल, डाइरेक्टर (फाइनेन्स), इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड व सीएमए एस.पी. खन्डेलवाल, वाइस प्रेसीडेन्ट, त्रिवेणी इंजिनियरिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड रहे। समारोह के टैक्नीकल सैशन में सीएमए अमित कुमार प्रेक्टिसिंग कास्ट अकाउन्टेट ने "राइजिंग राजस्थान चेलेंजेज" पर सीएमए के रोल के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सेशन में मोटीवेशनल स्पीकर सौरभ जैन ने विभिन्न स्टोरीज के माध्यम से सभी उपस्थित मेम्बर्स को अपने प्रोफेशन को आगे बढाने के लिए व राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम के तृतीय सैशन में मुख्य वक्ता सीएमए परमानन्द गोयल, पूर्व एक्जेक्यूटिव डाइरेक्टर (फाइनेन्स), आईओसीएल ने ग्रीन इनरजी ट्रांजिशन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।...

आर्च कॉलेज जयपुर ने इम्पैक्ट-फोकस्ड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत इंडस्ट्रीज के साथ साइन किए एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस ने इम्पैक्ट-फोकस्ड एंटरप्रेन्योरशिप (IFE) प्रोग्राम के अंतर्गत छह इंडस्ट्रीस के साथ एमओयू साइन किया। यह कोलैबोरेशन इरास्मस+ को लाइफ प्रोजेक्ट के तहत किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्थायी उद्यमिता को बढ़ावा देना और सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में योगदान करना है। यह एमओयू जयपुर रग्स, जयपुर ब्लॉक, कल्पना हैण्डमेड पेपर और नीर्ज़ा पॉटरी जैसे प्रमुख उद्योगों के साथ साइन किया है। इसके तहत ये संगठन पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे। इस दौरान वर्ल्ड क्राफ्ट कौंसिल - एशिया पैसिफिक रीजन के इंटरनेशनल और नेशनल डेलीगेट्स भी शामिल हुए । एमओयू साइन के दौरान जयपुर रुग्स के फाउंडर एन के चौधरी, नीरजा पॉटरी से लीला बोरडिया, जयपुर ब्लॉक से एमडी राज कवंर जी, कल्पना पेपर्स से त्रिलोक सैनी और दिलीप इंडस्ट्रीज के फाउंडर और इपीसीएच प्रेजिडेंट दिलीप बैध शामिल हुए। आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना ने कहा, "इस अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। मेरा मानना है कि डिज़ाइन और नवाचार...

प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ ‘हिंदी ऋषि सम्मान’ से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, ‘हिंदी की गूँज’ संस्था ने अपना 12 वाँ वार्षिक उत्सव हिंदी भवन दिल्ली में गरिमापूर्ण समारोह में संपन्न किया| समारोह की अध्यक्षता जनसत्ता के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सूर्यनाथ सिंह ने की| सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो. हेमंत कुकरेती (वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद्), ऋषि कुमार शर्मा (उपसचिव, हिंदी अकादमी, दिल्ली) एवं कमलेश कुमार ‘कमल’ (भाषाविद् एवं साहित्यकार) मंच पर उपस्थित थे| संस्था के द्वारा ‘साहित्यकार सम्मान 2024’ के अंतर्गत श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ को उनकी हिंदी सेवा के लिए ‘हिंदी ऋषि सम्मान’ से अलंकृत किया गया|  प्रो. रवि शर्मा विगत 35 वर्षों से हिंदी शिक्षण एवं शिक्षक प्रशिक्षण में समर्पित भाव से संलग्न हैं| शिक्षण के अतिरिक्त उन्होंने अभी तक 39 पुस्तकों की रचना की है, जिनमें दो व्यंग्य संग्रह, तीन काव्य संग्रह, चार लेख संग्रह, दो समीक्षात्मक ग्रंथ एवं विद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर की पाठ्य पुस्तकें सम्मिलित हैं| विगत तीन दशक से अधिक से वे निरंतर हिंदी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्र...

सीएम ने किया ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  सवाई मानसिंह स्टेडियम से ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प’ समारोह में 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रदेश में सुरक्षा एवं शांति के प्रतीक स्वरूप आसमान में गुब्बारे छोडे़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषि, पशुपालन, सहकारिता, चिकित्सा, उद्योग, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर जाकर विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया। शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। शर्मा ने ‘निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली’ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में राज्...