संदेश

फन स्कूल ने किया कैटन चैंपियनशिप का आयोजन,शोभित कसेरा बने विजेता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- खिलौना निर्माता कंपनी फनस्कूल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में डबलिन स्क्वायर, फीनिक्स मार्केट सिटी, मुंबई में इंडिया कैटन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया। कोलकाता के शोभित कसेरा इंडिया कैटन नेशनल चैंपियन बने। वे 4 से 6 अप्रैल, 2025 तक जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित होने वाली कैटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शोभित कसेरा से जब उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे कैटन खेलना बहुत पसंद है और इसके साथ मेरा सफर बेहद ही रोमांचक रहा है | भारत में यह प्रतियोगिता जीतना एक सपने के सच होने जैसा था और बॉम्बे में गेम खेलना वाकई एक ज़बरदस्त अनुभव था | फनस्कूल के आयोजकों ने इसे वाकई एक यादगार अनुभव बनाने का अविश्वसनीय काम किया है। इंडिया कैटन नेशनल चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट सीरीज चार स्थानों - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में आयोजित हुई। फनस्कूल ने भारत के सबसे बड़े बोर्ड गेम सम्मेलन मीप्लेकॉन के साथ मिलकर मुंबई में इंडिया कैटन नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी की। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। ...

टाटा स्टील ने जयपुर में पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का किया शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | टाटा स्टील ने जयपुर में अपने अत्याधुनिक और पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया। यह सेंटर निर्माण उद्योग को कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराने के लिए खोला गया है। इस सर्विस सेंटर का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट अशीष अनुपम ने किया, जिसमें वरिष्ठ कंपनी अधिकारियों और चैनल पार्टनर्स के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जयपुर में स्थापित यह अत्याधुनिक और पूर्ण ऑटोमेटेड डाउनस्ट्रीम कंस्ट्रक्टिव सर्विस सेंटर अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसकी उत्पादन क्षमता 3500 टन प्रति माह है। इस फैसिलिटी में टिस्कॉन रेडीबिल्ड का उत्पादन किया जाएगा। यह सेंटर निर्माण क्षेत्र में व्यापक समाधान प्रदान करेगा और आगे चलकर अपने पोर्टफोलियो में वेल्डेड वायर मेश जैसी सुविधाएं शामिल करेगा। इस प्रकार, यह खुद को एक “वन-स्टॉप डाउनस्ट्रीम कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर” के रूप में स्थापित करेगा।यह फैसिलिटी लुधियाना, कटक, गाज़ियाबाद और विजयवाड़ा के बाद टाटा स्टील का पांचवां पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर है। अशीष अनुपम, वाइस प्रेसिडेंट (लॉन्ग...

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रत्न एवं आभूषण उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, जो राजस्थान के जीडीपी का 17 प्रतिशत है। जयपुर ज्वैलरी शो युवाओं के स्किल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हें रत्न एवं आभूषणों की समृद्ध विरासत को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। विश्व का सबसे बड़ा जेम बोर्स जयपुर में स्थापित किया जाना चाहिए और राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करेगी। यह बात राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 20वें जयपुर ज्वैलरी शो के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।  राठौड़ ने जयपुर एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ की जगह पर दिल्ली के भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने घरेलू अवसरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने वैश्विक बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन को व्यवस्थित करने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के महत्व पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, विश्वास निर्माण करने तथा वैश्विक अपील बढ़ाने के लिए स्टोर...

जैसे महात्मा गांधी ने करेंगे या मरेंगे का नारा दिया था,उसी तरह का संकल्प फिर से लेना होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। न्याय के दीप जलाएं-100 दिन के सत्याग्रह के अंतिम दिन सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं जाने-माने लेखक तुषार गांधी ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग कायर हैं और गांधी से डरते हैं। ये गांधी विचार के परिसरों को मिटाने की साजिश में लगे हुए हैं। अगर उनकी कोशिश कामयाब होती है तो यह देश पराया हो जाएगा। यह एक प्रकार से विचारधारा का युद्ध है। जैसे महात्मा गांधी ने 1942 में करेंगे या मरेंगे का नारा दिया था, उसी तरह का संकल्प आज फिर से लेना होगा। तुषार गांधी ने कहा अगर यहां कोई अवैध मंदिर होता तो क्या मोदी उसे बुलडोजर से गिराते ? परिसर को गिराने वाले इस देश की बुनियाद को गिरा रहे हैं, वे धर्म के आधार पर समाज को बांट रहे हैं। इस परिसर को जिन्होंने मलबे में बदल दिया है, उसी के कंकड़- पत्थर इनके विचारों के कब्र बनाने के काम आयेंगे I इसी हौसले के साथ यह सत्याग्रह आगे भी जारी रहेगा। इसे पूरे विश्व में फैलाया जाएगा और गांधी प्रतिमाओं के सामने शीश नवा कर पाखंड करने वाले वाली विचारधारा का पर्दाफाश किया जाएगा। सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल न...

कल्चरल डायरीज के तहत सांस्कृतिक संध्या 27-28 दिसम्बर को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर 27-28 दिसम्बर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। पर्यटन विभाग की पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज के तहत दो दिनों तक अल्बर्ट हॉल पर पद दंगल, रिम भवाई, कथक, लोक नृत्य एवं फ्यूजन व राजस्थानी लोक वाद्यों व वेस्टर्न म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल फ्यूजन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।  राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान पर्यटन विभाग ने लोक कलाकारों को मंच देने और उनकी कला को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कल्चरल डायरीज नामक सांस्कृतिक श्रृंखला शुरू की है। हर पखवाड़े आयोजित होने वाली इस श्रृंखला का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

गोदरेज के एप्लायंसेज बिजनेस ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के लिए एआईसीटीई के साथ की साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के एप्लायंसेज बिजनेस ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के 7वें संस्करण के लिए एआईसीटीई के साथ साझेदारी की है। यह कार्यक्रम पूरे भारत के कई संस्थानों में संचालित हुआ, जहां 1,350 फाइनलिस्ट टीमों ने 254 समस्या कथनों से निपटने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें उद्योग प्रथाओं में स्थिरता और पर्यावरण चेतना, ब्लॉकचेन, स्मार्ट ऑटोमेशन और कई अन्य जैसे विविध विषय शामिल थे। वर्चुअल समारोह के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। एआईसीटीई के उपाध्यक्ष और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के मुख्य इनोवेशन अधिकारी डॉ. अभय जेरे और गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के एप्लायंसेज बिजनेस में एवीपी और इनोवेशन प्रमुख (आरएंडडी) संत रंजन ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भाग लिया। वैश्विक संसाधनों पर बढ़ते दबाव के साथ, उन्हें संरक्षित करने के लिए अभिनव तरीके खोजना महत्वपूर्ण हो गया है। रिपोर्टों से पता चलता है कि घरेलू उप...

शरवरी गोदरेज प्रोफेशनल की ब्रांड एंबेसडर बनीं : गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट अवार्ड के विजेताओं की घोषणा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की ओर से हेयर कलर और हेयर केयर की पेशकश करने वाले प्रमुख प्रोफेशनल हेयर ब्रांड गोदरेज प्रोफेशनल ने बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। यह घोषणा गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट के ग्रैंड फिनाले में की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर हेयर स्टाइलिस्टों का जश्न मनाने वाला एक मंच है। मुंज्या, महाराज और वेद जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली शरवरी स्टाइल, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाती हैं। उनका फैशन-फॉरवर्ड व्यक्तित्व और मूल्य गोदरेज प्रोफेशनल के साथ सहजता से मेल खाते हैं, जो उन्हें ब्रांड का आदर्श चेहरा बनाते हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के महाप्रबंधक अभिनव ग्रांधी ने कहा, "हम गोदरेज प्रोफेशनल के लिए शरवरी को पहला ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उत्साहित हैं। फैशन और लाइफस्टाइल आइकन होने के नाते, शर्वरी के पास लाखों लोग हैं जो उनकी बेदाग स्टाइल और ग्रेस के लिए उनका सम्मान करते हैं...