संदेश

NGO : Astha Sewa Sansthan : उत्तराखंड के स्वास्थ्य,रोज़गार के क्षेत्र में...

चित्र

ईपीसीएच द्वारा “डिजाइन, ट्रेंड और निर्यात अनुपालन” पर श्रीनगर में वर्कशॉप आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली l हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने “डिजाइन, पूर्वानुमान और निर्यात अनुपालन” पर जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि इस मौके पर ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना; ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार मल्होत्रा; ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष रवि के पासी; ईपीसीएच के सीओए सदस्य अरशद मीर; अमला श्रीवास्तव, ईपीसीएच की डिजाइनर, कश्मीर क्षेत्र के प्रमुख निर्यातक  उपस्थित रहे । अरशद मीर, सदस्य सीओए-ईपीसीएच ने सीओए सदस्यों और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख निर्यातकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि निर्यातकों को आगामी सत्र के लिए हस्तशिल्प में नवीनतम डिजाइन, रुझान और पूर्वानुमान के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। ईपीसीएच कारीगरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, कारीगरों के बच्चों के लिए शिक्षा, एम्बुलेंस दान और विभिन्न अन्य पहलों का आयोजन करके सीएसआर पहलों की दिशा में लगातार काम कर रहा है। मीर ने आगे बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई), दे...

आओ चले प्रयागराज महाकुम्भ चलो महाअभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- विश्व के सबसे बडे विशाल धार्मिक व सांस्कृतिक संमागम में भागीदार बनने के आहवान के साथ "आओ चले प्रयागराज महाकुम्भ चले" महा अभियान चलाया जायेगा अभियान के सयोजक व संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि हिन्दु धर्म में कुम्भ मेले का बडा महत्व है। यह दुनिया का सबसे बडा धार्मिक कार्य है। यह कार्यक्रम इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा। इसमें पांच शाही स्नान होगें जिसमें मंकर सक्रांति, मोनी अमावस्या बंसत पंचमी, महा पूर्णिमा, महाशिवरात्री शामिल है। कुम्भ मेले में गंगा, युमना व अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापो का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है। महाकुम्भ में दुनिया भर से हिन्दु आस्था से जुडे हुये 25 करोड लोग एक साथ एकत्रीत होगें ऐसा अनुमान है। इस महा कुम्भ में संस्कृति युवा संस्था की ओर से "आओ चले प्रयागराज कुम्भ महा अभियान" को 31 दिसम्बर से प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान का शुभारम्भ प्रदेश के बडे मन्दिर मेहंदीपुर बालाजी धाम से महा अभियान का शुभारम्भ पीले चावल बाट कर व स्टिकर विमोचन के साथ होगा यह समारोह...

रिलायंस फाउंडेशन ने 5 हजार अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप की लिस्ट जारी की

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से 5 हजार अंडरग्रेजुएट छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों की लिस्ट धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर जारी की गई। 2024-25 की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक छात्र को 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। छात्रवृत्ति के लिए 1 लाख से अधिक अंडरग्रेजुएट छात्रों ने आवेदन दिया था। जिन छात्रों को चुना गया है उनमें से करीब 70 फीसदी की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है। 29 राज्यों के 540 जिलों में से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को चुना गया है। यह 5 हजार छात्र करीब 1300 शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के छात्रों को सबसे अधिक स्कॉलरशिप मिली। राजस्थान के भी 216 विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने में सफल रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “चयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेधावी छात्रों में से एक हैं। शिक्षा भविष्य की कुंजी है, और हमें इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  महाकुम्भनगर : महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर परिस्थिति में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान का पूरा सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है। जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है। यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है। यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी परिस्थितियों में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने की खूबियों से लैस है।  प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया। उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुम्भ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन पैनिक अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी तक पहुंचाएंगे...

9 जिलें एवं 3 संभागों को निरस्त करने के निर्णय के विरूद्ध कांग्रेस जन-आंदोलन करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जिनके 10 वर्ष के कार्यकाल को पूरा देश याद कर रहा है और हम सभी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार भी पूर्णतया सम्पन्न नहीं हुआ ऐसी शोक की घड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं सरकार ने राजस्थान में जो नए जिले एवं संभाग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गठित किए थे, उनमें से 9 जिले एवं 3 संभाग को निरस्त करने का जनविरोधी निर्णय लिया है। जो निंदा योग्य निर्णय है। खेद का विषय है कि जहां पूरे विश्व में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है तथा भारत सरकार ने सात दिवस का राजकीय शोक घोषित किया हुआ है, विदेशों में भी भारतीय दूतावासों पर झण्डे आधे झुके हुए है उसके बावजूद राजस्थान की डबल इंजन की सरकार ने ऐसा जनविरोधी निर्णय किया है जिसकी कल्पना प्रदेशवासियों ने नहीं की थी। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।  डोटासरा ने कहा कि जनहित मे...

आरईसी लिमिटेड कैंसर उपचार के लिए 14 करोड़ रुपये देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसई और प्रमुख एनबीएफसी ने (सीएसआर) पहल के तहत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसएसबी द्वारा स्थापित ट्रॉमा सेंटर में लीनियर एक्सेलेरेटर (LINAC) मशीन की खरीद के लिए 14 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सेवार्थ संस्थान सेठ बिमल कुमार जैन ट्रॉमा और फिजियोथेरेपी धर्मार्थ समिति (एसएसबी) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए। आरईसी के सीएसआर के कार्यकारी निदेशक प्रदीप फेलोज और एसएसबी के अध्यक्ष पी. के. जिंदल ने हस्ताक्षर किए। यह समारोह आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  विवेक कुमार देवांगन की उपस्थिति में हुआ। लीनियर एक्सीलरेटर, जिसे लिनाक भी कहा जाता है, कैंसर के सभी प्रकार के उपचार के लिए उपयुक्त है। लिनाक कैंसर विशेषज्ञों को मस्तिष्क, रीढ़, सिर और गर्दन, फेफड़े, स्तन, अन्नप्रणाली, पेट, मलाशय, गर्भाशय, प्रोस्टेट, मूत्राशय, यकृत और हड्डियों के कैंसर का इलाज करने में मदद करते हैं। समुदायों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के आरईसी के सीएसआर उद्देश्यों के अनुरूप है। ...