संदेश

ऊंट उत्सव प्रदेश की जीवंत विरासत और सांस्कृतिक धरोहर का जश्न -विजयपाल सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बीकानेर ऊंट उत्सव का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जाएगा। इस फेस्टिवल के दौरान देशी व विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी परम्परा, संस्कृति और रोमांच का खासा अनुभव होगा। पर्यटन विभाग के आयुक्त विजयपाल सिंह के अनुसार यह केवल ऊंट उत्सव नहीं है वरन यह राजस्थान की जीवंत विरासत और सांस्कृतिक धरोहर का जश्न है। यह ऊंट महोत्सव आवण री मनुहार के साथ शुरू होता है और प्रदेश के राज्यपशु ऊंट के सामाजिक. सांस्कृतिक व आर्थिक जीवन के महत्व को दर्शाने का सशक्त माध्यम भी है। यहां रेत के धोरों का रोमांच का अनुभव पर्यटकों को राजस्थान की आत्मा से जोड़ता है। उपनिदेशक बीकानेर अनिल राठौड़ के अनुसार महोत्सव का पहला कदम है “आवण री मनुहार”, जिसमें पारंपरिक रूप से पीले चावल बांटकर बीकानेर के निवासियों को आमंत्रित किया जाता है। यह रस्म 2 जनवरी से लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी और शहर में पीले चावल वितरित किए जाएंगे। यह सांस्कृतिक निमंत्रण बीकानेर की प्राचीन परंपराओं को जीवंत करता है। 10 जनवरी को महोत्सव की शुरुआत “हमारी विरासत” हेरिटेज वॉक से होगी। यह वॉक लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होकर रामपुरिय...

आरसीडीएफ को मिली राष्ट्रीय पहचान,भरतपुर,नाथद्वारा,बांसवाड़ा को नए साल पर तोहफ़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नाथद्वारा जिले में 48 करोड़ रुपये और बांसवाड़ा जिले में 31 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के नवीन दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो जायेगा और मार्च, 2025 के अन्त तक इनका लोकार्पण भी हो जायेगा। इससे जनजाति बाहुल्य जिलों के लाखों दुग्ध उत्पादकों के साथ-साथ आम उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे। भरतपुर में भी 45 करोड़ रु की लागत से 50 हजार ली. प्रतिदिन क्षमता का नया डेयरी प्लान्ट लगेगा राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि साल 2025 में ही कोटा जिले में 150 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का नवीन पशु आहार संयंत्र और पाली में 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का नवीन अत्याधुनिक पाउडर प्लान्ट लगाया जायेगा। भीलवाड़ा जिले में 65 करोड़ रुपये की लागत से नवीन यूएचटी प्लान्ट की स्थापना की जायेगी जिससे दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को लम्बी अवधि तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में 150 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के नवीन अत्याधुनिक बाईपास प्रोटीन संयंत्र की स्थापना भी वर्ष 2025 में ही पूरी कर ...

Delhi : राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से सिंधु समाज उम्मीदवार बनाया तो ज...

चित्र

आज जो देश में विकास,इन्फ्रास्ट्रक्चर,मजबूत अर्थव्यवस्था,विदेशी निवेश सब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन होने पर प्रार्थना सभा आयोजित हुई। प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शोक प्रस्ताव पारित किया गया व दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, डॉ. बी. डी कल्ला, एआईसीसी के बिहार प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश सहित विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री, पीसीसी पदाधिकारियों सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेतागण श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अपने कार्याें, स्वभाव एवं व्यक्तित्व के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने भारत को विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने तथा वैश्विक पटल पर देश को नम्बर वन बनाने हे...

उद्योग सचिव र्और रीको एमडी की टीम ने औद्योगिक भूखंडों का लिया जायजा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सफल आयोजन के एक महीने के भीतर ही राजस्थान सरकार राज्य के औद्योगिक विकास को एक नयी दिशा देने में लग गयी है। इसके तहत लॉजिस्टिक्स हब, नए औद्योगिक नोड्स और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और इसके लिए राज्य के अंदर मौजूद उपयुक्त भूखंडों की पहचान की जा रही है, ताकि ‘इज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ और अच्छा हो सके और निवेशकों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके मद्देनजर, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा और रीको के एमडी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने इन परियोजनाओं के लिए रणनीतिक स्थानों की पहचान करने के उद्देश्य से जयपुर के आसपास के औद्योगिक भूखंडों का दौरा किया।इसके तहत, राज्य सरकार के अधिकारियों ने मांडा, फुलेरा (जो वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के पास है) और बिचून औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा किया और लॉजिस्टिक्स हब व औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए इन क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न भूखंडों की उपयुक्तता का आकलन कि...

फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर ने जरूरतमंदों को शीतकालीन वस्त्र दे फैलाया स्नेह का संदेश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) ने अपनी अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में वर्ष का समापन दान और सेवा की भावना के साथ किया। चैप्टर ने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र की कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को 500 से अधिक शीतकालीन वस्त्र वितरित किए। इन में कंबल, स्वेटर, कार्डिगन, ऊनी टोपी, मोजे और दस्ताने शामिल थे, जो महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत और आराम प्रदान करने का जरिया बने। यह पहल न केवल ठिठुरती सर्दियों से बचाव के लिए थी, बल्कि समाज कल्याण और समुदाय की सेवा के प्रति चैप्टर की अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस आयोजन में फिक्की फ़्लो जयपुर कार्यकारी समिति और सदस्यों ने भाग लिया और इस नेक कार्य को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। दान प्राप्त करने वाले लोगों ने इस सहायता के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, और उनके चेहरे की मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि सामूहिक सहानुभूति का प्रभाव कितना गहरा होता है। इस अवसर पर अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार ने कहा, “जैसे ही हम बीते वर्ष को याद करते हैं, मुझे गर्व होता है कि हमारे सदस्य...

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र के नेतृत्व में सांगानेर में दर्जनों जगह आयोजित हुए दूध महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सांगानेर के कांग्रेस जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह जगह दूध महोत्सव के आयोजन कर लोगों को दूध पिलाया गया । राजस्थान में दूध महोत्सव का आयोजन पहली बार पुष्पेंद्र भारद्वाज जब राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने थे तब उनके द्वारा ही शुरू किया गया था उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत कर इस पहल को सराहा था | तत्कालीन जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सहित कई नेता मंत्री और विधायकों ने भी राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार पर दूध पिलाया था, तब से लगातार पुष्पेंद्र भारद्वाज प्रतिवर्ष दर्जनों जगह दूध महोत्सव आयोजित कर हजारों लोगों को दूध पिलाते हैं  इसी कड़ी में सांगानेर में लगभग दो दर्जन जगह दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पचासों हजार लोगों ने दूध पीकर नव वर्ष का स्वागत किया । मुख्य कार्यक्रम सिटी बस स्टैंड सांगानेर पर किया गया जहां लगभग 500 लीटर दूध लोगों को पिलाकर नशामुक्त नव वर्ष मनाने का आव्हान लोगो से किया गया | जहां कमलेश गुर्जर , मोती शर्मा, मुकेश बागड़ी, कबीर नागर, श्री राम बग्रेट ,वैभव शर्मा , मनोज मी...