संदेश
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने लगाये 228 निःशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर में दिव्यंगों के लिए आयोजित केम्प में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने 228 निःशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाये गए | जयपुर के अजमेर रोड स्थित मयूर गार्डन पर आयोजित नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर में जयपुर व आसपास के 228 दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स लगाए गए। नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर का उद्घाटन पर्यटन उप निदेशक दलीप सिंह राठौड़ एवं उद्योगपति विनोद चौधरी ने किया। इस मौके पर दलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके जीवन को सुगम और सार्थक बना रहा है। यह संसथान द्वारा समाज एवं मानवमात्र की सेवा में एक बहुत बड़ा योगदान है। विनोद चौधरी ने संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव एवं अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की सेवा भावना और वर्षों की कार्य साधना की प्रशंसा की। उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए उन्हें शिविर से लाभांवित हो अपने पैरों पर चलने की शुभकामनाएं दी। सम्मानित अतिथियों राम प्रकाश वैद्य, हजारीलाल अग्रवाल, शशिमोहन शर्मा एवं महेश घीया ने भी सं...
मुर्शिदाबाद हेरिटेज फेस्टिवल 2025 : संस्कृति,इतिहास और वैभव का उत्सव 7 से 9 फरवरी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० Kolkata : मुर्शिदाबाद हेरिटेज फेस्टिवल,जो हर साल मुर्शिदाबाद हेरिटेज डेवलपमेंट सोसाइटी (MHDS) द्वारा आयोजित किया जाता है, मुर्शिदाबाद की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का यह उत्सव 7 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा और यह क्षेत्र के गौरवशाली अतीत का एक जीवंत उत्सव है, जिसमें संस्कृति, भोजन, कहानी सुनाना और इतिहास शामिल है। प्रतिभागियों को कहानी सुनाने,हेरिटेज वॉक और फिल्म स्क्रीनिंग के माध्यम से शेखरवाली समुदाय और प्रसिद्ध बैंकर जगत सेठ के अद्भुत इतिहास में अविस्मरणीय अनुभव मिलता है। यह उत्सव विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी सुसज्जित है, जैसे मुर्शिदाबाद की उत्कृष्ट वस्त्र परंपरा को उजागर करने वाला एक भव्य फैशन शो और पारंपरिक संगीत, ग़ज़ल जैसी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संध्याएँ। इस उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण ऐतिहासिक स्थानों पर व्यंजनों का अनुभव करना है। मेहमान बारी कोठी, कासिमबाजार राजबाड़ी और हाउस ऑफ शेखरवाली जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर भोजन करते हैं, जो इतिहास का प्रामाणिक स्वाद प्रदान करते हैं। नदी के किनारे चाय पार्टियों और कठगोला...
भाजपा सरकार ने महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को समीक्षा के नाम पर बंद किया तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। सरकार के गठन के 12 माह पश्चात् पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में खोले गये 3737 महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समीक्षा के लिये मंत्रीमण्डलीय समिति क्यों गठित की गई, सालभर तक सरकार क्यों सोती रही, इसका जवाब प्रदेश की जनता मांग रही है। उक्त प्रश्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयुपर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार से किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3737 महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल चल रहे हैं और इस वर्ष 677000 से अधिक छात्र-छात्रायें प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इनमें छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले अधिक है। इन सभी छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निु:शुल्क मिल रही है और पिछले सत्र में इन स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 709270 से थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में इन स्कूलों के लिये 45300 पद स्वीकृत किये गये थे, अलग से अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों का कैडर बनाया गया था तथा पूर्...
जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रही है सरकार: गौतम दक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मीडिया स्कैन और ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ’खेत, किसान और पर्यावरण के मुद्दे पर मीडिया से जुड़े सवाल’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में हुए इस कार्यक्रम में खेती किसानी को मीडिया में अधिक जगह मिले और विचार का मुख्य विषय बने, इस पर चर्चा की गई। राज्य के सहकारिता विभाग एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक ने कहा कि इन मुद्दों पर बात बहुत हो रही हैं। लेकिन ध्यान कम दिया जा रहा है। मीडिया हर बार रासायनिक खाद की कमी पर खबर करता है। लेकिन सरकार जैविक खेती और पर्यावरण पर काम कर रहीं हैं। उसे मीडिया में जगह नहीं मिल रही हैं। सरकार निरंतर काम कर रहीं हैं लेकिन समय लगेगा। सरकार ने 7 करोड़ पौधे लगाएं, इनके लिए वृक्ष मित्रों की भर्ती कर रहीं हैं। मंत्री गौतम कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने कहा कि हमने खेतों और भूमि को प्रदूषित करने का काम किया हैं। हमने भूमि के प्राकृतिक भोजन को खत्म कर दिया है। आज हम रसायनों को खेतों में...
समर्पण संस्था द्वारा “संतुलित जीवन “ व्याख्यान व मीटिंग आयोजित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। “ संतुलित जीवन व्यक्तिगत विकास और ख़ुशी के लिए आवश्यक है । आधुनिक जीवन में संतुलित जीवन के प्रति सजगता बहूत ज़रूरी है ।परिवार , व्यवसाय,स्वास्थ्य और सामाजिक सम्बन्ध का प्रबंधन यदि ठीक हो तो जीवन अर्थपूर्ण ,सफल व सार्थक बन सकता है ।” उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा आयोजित “संतुलित जीवन “ व्याख्यान व मीटिंग में मुख्य वक्ता संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने व्यक्त किये । डॉ. माल्या ने कहा कि “ ख़ुशी ख़रीदें नहीं बल्कि कमायें “ और ख़ुशी कमाने का एक ही तरीक़ा है कि जो दौलत हमारे पास है उसको कैसे ख़र्च करते हैं उस पर हमेशा नज़र रखें । पैसा कमाने में तनाव आ सकता है लेकिन अच्छे काम में ख़र्च करने पर ख़ुशी मिलती है । जब हम इस दुनिया से विदा लेते हैं तो हमारे बैंक खाते में जितना पैसा बचता है वह हमारा अतिरिक्त काम है । पैसे की असली ताक़त उसे दान करने में ही है । उन्होंने कहा कि “ जीवन थर्मस की तरह है जो भरेंगे वैसा ही बाहर निकलेगा ।“ प्रकृति के अपने शाश्वत नियम है और हमारा जीवन भी प्रकृति का हिस्सा है । जीवन भी एक नियम है । शाश्वत नियमों के उल्लंघन करने ...