संदेश
समृद्ध व विकसित गणतंत्र बनने हेतु सभी को साथ लेकर चलना जरूरी : पायलट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हमारे देश का सबसे बड़ा ग्रन्थ हमारा संविधान है। आजादी के बाद देश के सामने अनेकों चुनौतियां आयी जिनमें से एक थी, संसाधन के अभाव में जो वर्ग पिछड़ा रहा है, उनके लिए सोच-समझ कर कानून बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में आने के लिए अवसर प्रदान किये जाये। हमगरा संविधान हमें सपना देखने के साथ-साथ उसे साकार करने की क्षमता प्रदान करता है। परन्तु आज कुछ लोग, कुछ ताकते ऐसी है जो बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान को शक की निगाह से देखती है और उसके साथ छेड़छाड़ करके उसे कमजोर करना चाहती है। मैं ऐसे लोगों से पुरजोर शब्दों में कहना चाहूंगा कि भेदभाव की भावना, ईष्या की भावना, सामाजिक टकराव पैदा करना ये सब सीमित राजनैतिक लक्ष्य प्राप्त करने के साधन हो सकते हैं, लेकिन एक समृद्ध, विकसित, ताकतवर गणतंत्र बनने के लिए हमको सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। पायलट ने ग्राम खजूरिया, ग्रा.पं. घांस में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर विचार व्यक्त किये। पायलट टोंक विधानसभा क्ष...
मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव का आयोजन : मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर किया उद्घाटन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर के जल महल की पाल पर आयोजित पतंग उत्सव ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को एक नया आयाम दिया। यह आयोजन न केवल पतंगबाजी का जश्न था, बल्कि पारंपरिक कला, संगीत और भोजन का अद्भुत संगम भी रहा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस आयोजन का उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया। पतंगबाजी के रोमांच ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया। जल महल के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों ने उत्सव के माहौल को जीवंत कर दिया। पतंग बनाने की पारंपरिक कला का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिसने बच्चों और पर्यटकों को आकर्षित किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पतंग उड़ाकर उपस्थित कलाकारों और देशी विदेशी पर्यटकों के साथ पतंग उत्सव मनाया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने से देशी विदेशी पर्यटक और जयपुर राइट्स सभी के लिए यह पतंग उत्सव विशेष बन गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पतंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उपमुख्यमं...
देश में समाचार पत्र उद्योग पर गहराते संकट को लेकर रांची में बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० रांची । पूरे देश में समाचार पत्र उद्योग के समक्ष गहराते संकट और मौजूदा समस्याओं को दूर करने के लिए नवगठित अखिल भारतीय समाचार पत्र प्रकाशक - संपादक संघ की बैठक 15 जनवरी को रांची प्रेस क्लब के सभागार में होगी । संघ के संयोजकद्वय कमल किशोर एवं अशोक कुमार ने बताया कि आज देश का समाचार पत्र उद्योग कई कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है और इन्हें दूर करने के लिए संघ निरंतर प्रयास करेगा । उन्होंने बताया कि समाचार पत्र प्रकाशक - संपादक संघ की ओर से समाचार पत्रों खासकर अखबारी कागज (न्यूज़ प्रिंट) को जीएसटी से मुक्त करने और प्रिंट मीडिया के विज्ञापनों पर लगने वाले जीएसटी को पूरी तरह समाप्त करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा । इसके साथ 6 वर्षों से विज्ञापन दर को संशोधित करने के मामले को लंबित रखे जाने के समाधान के लिए प्रयास करेगा । संघ की ओर से कहा गया है कि अखबारी कागज, स्याही , मुद्रण में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियों पर जीएसटी लागू किए जाने से अखबार प्रकाशन की लागत में काफी वृद्धि हुई है जबकि दूसरी ओर डीएवीपी का विज्ञापन दर पिछले 6 वर्षों से संशोधित नहीं ...
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मनाया गया उत्तराखंड का लोक महापर्व उतरैणी-मकरैणी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली। दिल्ली के न्यू अशोकनगर में मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तराखंड का पारंपरिक लोक महापर्व उतरैणी मकरैणी धूमधान से मनाया गया। श्री गुरु माणिक नाथ सर्वजन कल्याण समिति की ओर से कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित इस समारोह में उत्तराखंड के मूल निवासियों को अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक पहचान से रूबरू होने का अवसर मिला। इस मौके पर उत्तराखंड के मशहूर गायकों, कलाकारों की प्रस्तुतियों के अलावा बच्चों और युवाओं ने पहाड़ों के लोकगीत, संगीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि दिल्ली में उनका संगठन पिछले 9 वर्षों से इस महापर्व का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उतरैणी मकरैणी का बहुत महत्व है और पर्वतीय समाज अपने इस लोकपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाता है। दिल्ली में इस त्योहार को मनाने का मकसद यहां रहने वाले उत्तराखंड के मूल निवासियों को अपनी सभ्यता, परंपरा, रीति-रिवाज और त्योहारों से जोड़ना है, ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपराओं और रीति-रिवाज को भूले नहीं। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार पंत और विनोद बछेती मौजूद...
इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ‘स्वामी विवेकानंद सम्मान’ से सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नोएडा - बाल अधिकारों के सवाल को देश की मुख्य धारा की मीडिया में जोरदारी से स्थापित करने वाली मीडिया और संचार एजेंसी इंडिया फॉर चिल्ड्रेन को ‘स्वामी विवेकानंद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में भारतीय युवा संसद के अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने इंडिया फॉर चिल्ड्रेन को शांति श्रेणी के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया। ये पुरस्कार शांति, पर्यावरण और सेवा श्रेणियों में दिए जाते हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से सोशल रिफॉर्म्स एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एसआरआरओ) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सामाजिक बदलाव और बच्चों के मुद्दों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पुरस्कार विजेताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने स्वामी विवेकानंद को उद्घृत करते हुए कहा "उठो! जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” उन्होंने कहा, “स्वामीजी के ये शब्द आज भी प्रासंगिक हैं, क्योंकि ये युवाओं में आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सामूहिक विकास की भावना जगाते हैं, जो हमारे देश का भविष्य हैं।" इं...
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व ना मिलने से नाराज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज को किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। जबकि पिछले एक वर्ष से सिंधी समाज की बड़ी संस्था सिंधु समाज दिल्ली सहित अनेकों संस्था ने अलग अलग मंचों से सभी राजनीतिक पार्टी से सिंधी समाज को अपना उम्मीदवार बनाने की मांग किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तो कई बार सिंधी समाज से बातचीत भी किया। उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी सहित किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने सिंधी समाज की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा। सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष जगदीश नागरानी ने पत्रकारों को सिंधी समाज को दिल्ली विधान सभा चुनाव में किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाने पर नाराजगी जताते हुए बताया सिंधु समाज दिल्ली सहित अनेकों सिंधी समाज की संस्था आज बैठक करके आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की क्या भूमिका होगी उस पर अपना निर्णय तय करेगी।