संदेश

Delhi : कांग्रेस का 'इंदिरा भवन' आजादी की एक गौरवशाली विरासत / Indira Bh...

चित्र

कांग्रेस को कमजोर करके भाजपा से नहीं लड़ा जा सकता : अजय माकन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : "मुझे यह भी लगता है कि 2013 में कांग्रेस द्वारा आप (AAP) को समर्थन नहीं देना चाहिए था और न ही 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कोई गठबंधन होना चाहिए। लेकिन यह मेरी व्यक्तिगत राय है," अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष ने नए कांग्रेस मुख्यालय, कोटला रोड पर आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन, जो दिल्ली के निवासी हैं और यहीं राजनीति में सक्रिय रहे हैं (तीन बार के विधायक और दो बार के लोक सभा संसद भी रहे हैं), ने स्पष्ट किया कि वे अपनी पहले की टिप्पणी पर अब भी कायम हैं। उन्होंने पहले कहा था कि केजरीवाल "राष्ट्र-विरोधी" हैं और राजधानी में आप (AAP) का मजबूत होना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ही फायदा पहुंचाता है। जब उनसे केजरीवाल के खिलाफ "राष्ट्र-विरोधी" टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो माकन ने कहा, "मैंने अपनी व्यक्तिगत राय दी थी और मैं अब भी उस पर कायम हूं।" माकन ने कहा कि 2013 में आम आदमी पार्टी (AAP) को कांग्रेस के समर्थन और 2024 में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन के कारण दिल्ली की जनता को नु...

दिल्ली के वायु,जल प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार - संदीप दीक्षित

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, पूर्व सांसद और वर्तमान में नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम नही किया है। खतरनाक दमघोटू वायु प्रदूषण और यमुना के प्रदूषित जहरीले पानी के कारण दिल्ली के लोगों की 10-11 वर्ष आयु कम हो रही है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।  संदीप दीक्षित के साथ, मीडिया कॉआर्डिनेटर अभय दूबे, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डा0 नरेन्द्र नाथ, श्रीमती आस्मा तस्लीम, रश्मि सिंह मिगलानी मौजूद थीं।  संदीप दीक्षित ने कहा कि राजधानी में अरविन्द केजरीवाल ने प्रदूषण के लिए हमेशा पराली जलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पिछले 8-9 साल पहले से क्यों वायु प्रदूषण हो रहा है जबकि पराली दशकों से जलाई जाती है, पिछले दो दिनों एक्यूआई 350 के खतरनाक आंकड़े को पार कर रहा है, अब कहां पराली जलाई जा रही है। उन्होंने 98-99 से 2013 तक कांग्रेस सरकार ने व...

इंदिरा भवन' लोकतंत्र की रक्षा और सजग विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार -कांग्रेस

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली,कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली स्थित पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और मीडिया एवं प्रचार (संचार विभाग) के अध्यक्ष पवन खेड़ा भी मौजूद थे। नई दिल्ली में 9 ए कोटला रोड पर स्थित 'इंदिरा भवन' में आयोजित पत्रकार वार्ता में अजय माकन ने कहा कि वर्तमान में देश का सबसे बड़ा विपक्षी दल और पूर्व में जिस दल का इतिहास एवं आजादी का इतिहास पर्यायवाची हैं, उसके नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' से परिचय कराया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 19 नवंबर 2007 को कांग्रेस को इसकी जमीन आवंटित की थी। साल 2009 में इसका शिलान्यास हुआ और इस वर्ष 15 जनवरी को इसका उद्घाटन हुआ। 'इंदिरा भवन' का उद्देश्य ऐसा स्थान बनाना था, जो पार्टी मुख्यालय होने के साथ-साथ उसकी विरासत एवं उसके मूल्यों का प्रतीक भी बने।  अजय माकन ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। 'इंदिरा भवन' न केवल दुनिया की सबसे बड़ी युवा आब...

23 देशों के प्रवासी भारतीय युवा सिटी पैलेस व आमेर किला देख हुए अभिभूत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर के सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत को जानिए क्विज़ कार्यक्रम के विजेताओं का दल था। सिटी पैलेस में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि राजस्थान ने भारत को जानिए कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पहल के माध्यम से भारत और प्रवासियों के बीच गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध स्थापित होंगे साथ यह युवा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व आतिथ्य को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। प्रतिनिधिमंडल को इस अभियान के तहत भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ आधुनिक भारत की प्रगति से भी परिचित कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी समझ विकसित करने और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत को जानिए कार्यक्रम प्रवासियों व भारत के बीच सेतु का काम कर रहा है...

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : किताबों और विचारों का उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 : 30 जनवरी से 3 फरवरी तक जयपुर में आयोजित होगा। किताबों और विचारों के भव्य उत्सव के रूप में दुनिया का सबसे बड़ालिटरेचर फेस्टिवल रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक शानदार मंच होगा। इस साल भी कला, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के केंद्र में होगी। कला का अर्थशास्त्र: नीति, नवाचार और समावेशन की भावना से ओतप्रोत एक शानदार पैनल, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के राज्य मंत्री नूरा बिन्त मोहम्मद अल काबी, ब्रिटिश काउंसिल के सीईओ स्कॉट मैक्डोनाल्ड,ललित कला संग्रहालय,  ह्यूस्टन के निदेशक गैरी टिनटेरोऔर मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्टके सीईओमैक्सहॉलेइनजैसे विद्वानों से सजे इस सत्र में सूत्रधार की भूमिका में होंगे फेस्टिवल की निर्माता टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय।  चर्चा का मुख्य बिन्दु होगा- कैसे सरकारी पहल, फंडिंग और सार्वजनिक-निजी भागीदारी, स्थायी और रचनात्मक अर्थव्यवस्थाओं को आकार दे सकती है। विशेष रूप से भारत में सांस्कृतिक नवाचार, सार्वजनिक कूटनीति और संरक्षण को बढ़ावा देने के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। अजंता की गुफाएँ: प्र...

73 जिलों में बच्चों की शिक्षा व 15,000 गांवों को ‘बाल विवाह मुक्त’ करने के लिए मिलाया हाथ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नीति आयोग और एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (एवीए) ने देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण और अगले एक साल में देश के 104 प्रखंडों के 15,000 गांवों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने के लिए हाथ मिलाया। इस एसओआई पर दिल्ली में दस्तखत किए गए। इसके तहत अगले दो सालों में 73 जिलों के आकांक्षी प्रखंडों के इन गांवों के आर्थिक रूप से बेहद कमजोर उन परिवारों के बच्चे जो शोषण, उत्पीड़न, बाल मजदूरी या बाल विवाह दृष्टि से संवेदनशील हैं, के लिए सुरक्षित बाल ग्राम के रूप में एक सुरक्षा घेरा विकसित किया जाएगा।  यह पहल 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के साथ एकरूपता और तालमेल में है, जिसका लक्ष्य देश भर के 112 सबसे अविकसित जिलों में रूपांतरकारी बदलाव लाना है। दो-वर्षीय एसओआई के तहत देश के सबसे अविकसित व संवेदनशील इलाकों में बच्चियों के सशक्तीकरण और शिक्षा की पारिस्थितिकी को मजबूत करने के लिए एक समग्र और व्यापक रणनीति पर अमल किया जाएगा। बाल विवाह और बच्चों की ट्रैफिकिंग की निगरानी और रोकथाम के लिए सभी ल...