संदेश
एएमएफआई और एएमआईआई ने निवेश प्रबंधन उद्योग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० नयी दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टासी इंडोनेशिया (एएमआईआई), इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके सहयोग के माध्यम से द्विपक्षीय वित्तीय और आर्थिक सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को औपचारिक रूप दिया है। इंडोनेशिया के म्यूचुअल फंड उद्योग के 12 शीर्ष सीईओ का एक प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के साथ भारत की राजकीय यात्रा पर आया। यह साझेदारी दोनों देशों में म्यूचुअल फंड क्षेत्रों को मजबूत करने, उद्योग मानकों को समृद्ध करने और निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिससे एक अधिक गतिशील, पारदर्शी और वैश्विक रूप से एकीकृत म्यूचुअल फंड पारिस्थितिकी तंत्र का मार्ग प्रशस्त होगा। यह समझौता ज्ञापन भारत और इंडोनेशिया के लिए म्यूचुअल फंड उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्वोत्तम प्रथाओं, अंतर्दृष्टि और रणनीतियों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच तैयार करेगा। साझेदारी में विनियामक सुधारों, शासन मानकों, आवश्यक निवेश...
राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में पटपड़गंज और ओखला की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 28 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में पटपड़गंज और औखला विधानसभा में आयोजित जन सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर 2023 से बंद पड़े अल्पसंख्यक आयोग को शुरु करके अल्पसंख्यकों के संरक्षण, उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और जैन कल्याण बोर्ड का गठन भी करेंगे। 27 जनवरी को जैन समाज संवैधानिक अधिकार दिवस के रुप में मनाता है। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे, कम्युनिकेशन विभाग की रश्मि सिंह मिगलानी और डा0 अरुण अग्रवाल मौजूद थे। प्रदीप जैन आदित्य ने जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग शामिल करने संबंध में कहा कि राहुल गांधी के प्रयासों से 27 जनवरी 2014 को डा0 मनमोहन के प्रधानमंत्रीत्व वाली भारत सरकार ने जैन समाज को राष्ट्रीय स्त...
भाजपा का विकसित दिल्ली के लिए सत्ता में बदलाव लाने का आव्हान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार के अंतर्गत 26 जनसभाओं का आयोजन हुआ जिनको सरदार हरदीप सिंह पुरी, डा. सुकांता मजूमदार, मनोज तिवारी, रवि किशन, संजीव बाल्यान, प्रेम चंद बैरवा ने सम्बोधित कर विकसित दिल्ली के लिए सत्ता में बदलाव लाने का आव्हान किया।राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल ने कृष्णा नगर में प्रत्याशी डा. अनिल गोयल एवं द्वारका में प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित किया और कहा जिस तरह दिल्ली में बच्चे बूढ़े एवं जवान गत मानसून में जल में डूब कर मरे हैं, विश्वास नही होता यह दिल्ली देश की राजधानी है, इससे अच्छी जल निकासी व्यवस्था तो हमारे राजस्थान के हर शहर में है। केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने मोती नगर में हरीश खुराना और राजेंद्र नगर में उमंग बजाज के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और कहा आज अरविंद केजरीवाल के कुशासन में गरीब हो या अमीर सब पेयजल संकट झेल रहे हैं, पानी खरीद कर पीने को बाध्य हैं पर इन दो विधानसभाओं में सीवर व्यवस्था ठप्प है, गत मानसून ऐसा जलजमाव हुआ की चार प्रशासनिक सेवा अभ्यर्थी बेमौ...
अमृतसर में बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर हमले के विरोध में दिल्ली भाजपा का प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सांसद योगेन्द्र चंदोलिया के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करा और फिर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल के बंगले की ओर मार्च किया पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें केजरीवाल के बंगले से पहले रोक कर वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया और मंदिर मार्ग थाने ले गई। सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में एक ऐसी घटना सामने आई है कि जिससे सिर्फ पंजाब सरकार ही नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल का दोहरा चेहरा दिल्ली एवं देशवासियों के सामने आया है। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर ने कहा अरविंद केजरीवाल इतने हताश हैं की वह अपनी सत्ता बचाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। प्रेस वार्ता में दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी भूपेंद्र गोठवाल, अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा एवं नेता सुमित भसीन एवं परिक्षीत डागर भी उपस्थित थे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कल हिंदुस्तान जब अपना 76वां गठतंत्र दिवस मना रहा था उस वक्त पंजाब में कोतवाली थाने के सामने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 30 फीट की मूर्ति पर कुठाराघात किया ग...
गोदरेज एग्रोवेट ने ICAR-CIFE के सहयोग से अर्गो रिड फिश लिस कंट्रोलर लॉन्च किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_blPbEUiFUN20CrxPD8AonRSWyHQ6rgav-KawcL0kVi1UrEwHIjS-ti3Lqt-gRZ4QU15Lw_MkUPgETXyjvvNgcmuo06G7L9K30JuJk8NY_IvVfECbngKW02yIqNxOfOm2DCtxZQ-NUuE0rORPLfoQY7297qlrEkVIqY2NlTkjE3AJFjicGbGZozaILnBF/s320/Agro%20Rid%20Product%20launch.jpeg)
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (गोदरेज एग्रोवेट) ने अर्गो रिड फिश लिस कंट्रोलर लॉन्च करने की घोषणा की। इसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) - सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन (CIFE) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह प्रोडक्ट मछलियों पर परजीवी के कारण हुए घावों (अर्गुलस स्पॉट) को ठीक करने में मदद करता है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाकर एक्वा फॉर्मर्स को मछलियों की बेहतर देखभाल करने में सक्षम बनाता है। अर्गुलस इन्फेक्शन लंबे समय से मछली पालन उद्योग के लिए समस्या बना हुआ है, जो भारत के लगभग 48% मछली पालन तालाबों को प्रभावित करता है और प्रति वर्ष अनुमानित 62.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान पहुंचाता है। अर्गो रिड इस चुनौती का समाधान लाया है। किसानों के हित के लिए आसान तरीके से उपयोग किए जाने वाले फॉर्मूलेशन के माध्यम से इस प्रोडक्ट को छोटे और बड़े व्यावसायिक मछली पालक किसानों द्वारा आसानी से अपनाया जा सकता है। लॉन्च पर गोदरेज एग्रोवेट के प्रबंध निदेशक बलराम सिंह यादव ने कहा, "गोदरेज एग्रोवेट में, हम शोध-आधारित समाधानों की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध ह...
स्वास्थ्य कल्याण कैंपस में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPwT9iN4DvkYuUvuEBAWevLeMTbelq9VWoqn7VsXeAontJuyBUsArCRph9m-_GFmKvA5LgE_Cr7IdbGtlRafDmvppWk61EgYUOipE4Y666aise1f1fF3am2ZTBEvkJTKsPMhemqfVWnIdw6sPcUBinkOoP4H-VrsQSmf2JMuqBqFJ7OEWSJ76hjLbSKg2A/s320/RHL.jpeg)
० आशा पटेल ० जयपुर I स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। करीब 1150 विद्यार्थी एवं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थित में मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा विधायक सिविल लाइंस, जयपुर, विशिष्ठ अतिथि डॉ. एस. एस. यादव (चेयरपर्सन, राजस्थान स्टेट एलाइड एडं हैल्थकेयर काउंसिंल) ने ध्वजारोहण किया। समारोह की अध्यक्षता एम्स जोधपुर के अध्यक्ष, राजस्थान हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमेंन डॉ. एस एस अग्रवाल ने की। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, राजस्थान हॉस्पिटल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप, श्रीमती सी.ए. श्रद्धा अग्रवाल सीईओ, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमेंन डॉ. भीमराव अम्बेडकर की टीम द्वारा बनाए संविधान के अनेक पहलुओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान नीतियों से भारत के पुनः विश्वगुरू के दर्जे की ओर बढ़ते भविष्य की चर्चा की। समारोह के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. अग्रवाल न...