संदेश

राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था : सीएम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता, सुशासन और नीतिगत सुधारों के माध्यम से राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हस्ताक्षरित हुए निवेश प्रस्तावों में से 3 लाख करोड़ रूपये के एमओयू की आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गई है। उन्होंने आह्वान किया कि उद्योगपति अपने निवेश, युवा अपनी प्रतिभा तथा किसान अपनी मेहनत से ऐसे राजस्थान का निर्माण करें, जो न केवल भारत का गौरव बने, बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाए।  शर्मा जयपुर में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस बार राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर महिला, किसान, युवाओं के उत्थान और गरीब कल्याण की कई सौगातें दी हैं। इसी कड़ी में हम यहां निवेश उत्सव मना रहे हैं, जोकि राज्य के आर्थिक विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज का निवेश उत्सव एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन इम्पैक्ट 1.0...

शेखावाटी फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन व गणगौर उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्पित “शेखावाटी फाउंडेशन” द्वारा पारिक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ, शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, महासचिव गजानन्द शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा एवं हरि शर्मा संरक्षक सुभाष जोशी, उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, रमाकान्त जौहरी एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी गण, कार्यकारीणी सदस्यगण एवं विभिन्न जिलों से पधारे सदस्य गण मौजूद थे। मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने बताया कि शेखावाटी की संस्कृति एवं कला के संरक्षण तथा क्षेत्र के विकास के लिए शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला प्रयास सराहनीय है। फाउंडेशन को स्थानीय जनता एवं प्रवासी राजस्थानी के बीच में एक पुल का काम करना चाहिए ताकि प्रवासी अपनी माटी से जुड़े रहे। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि शेेखावाटी कला व संस्कृति के विस्तार संरक्षण एवं पुनरूद्धार के ल...

होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड' समारोह में दीपक चौरसिया ने की शिरकत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सभागार में आयोजित 'होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड' समारोह में पत्रकार दीपक चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। परिवर्तन संस्थान और आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विवि के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया एवं जनसंपर्क से जुड़े रचनाकारों ने काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। पत्रकार दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी नैतिकता पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए केवल कंट्रोवर्सी ही रोजी-रोटी नहीं होती, बल्कि उन पर समाज को जागरूक करने और सच्चाई को सामने लाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने वर्तमान समय में मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीक के इस दौर में पत्रकारों को सच और विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा। चौरसिया ने कार्यक्रम में मौजूद युवा पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को सलाह...

मुकेश मीणा तीसरी बार पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2025-26 के लिए मुकेश मीणा अध्यक्ष और मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश मीणा को 410, रूपेश टिंकर को 189, अभय जोशी को 163, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 138 और अमरदीप शर्मा को 101 मत मिले है। महासचिव पद पर मुकेश चौधरी को 295, राजकुमार शर्मा जकड़ी 287, योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 210, और रामेन्द्र सोलंकी को 187 मत मिले है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर डॉ. मोनिका शर्मा और परमेश्वर प्रसाद शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए है।  इस पद पर डॉ. मोनिका शर्मा को 520 और परमेश्वर प्रसाद शर्मा को 448 मत मिले है। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर विकास शर्मा ने 302 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 299, नमोनारायण शर्मा को 234 और देवेन्द्र सिंह को 138 मत मिले है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शेखावत ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिन...

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी को मिलेगा 'प्रभाष जोशी -नई दुनिया मिडिया फॉर यूनिटी अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार और जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी को नई दुनिया फाउंडेशन का प्रभाष जोशी की स्मृति में स्थापित पहला ‘प्रभाष जोशी-नई दुनिया मीडिया फॉर यूनिटी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें निष्पक्ष, निर्भीक और सामाजिक न्याय की पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया जा रहा है। नई दुनिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस पुरस्कार का उद्देश्य उन पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने समाज में न्याय, शांति और सौहार्द्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पुरस्कार का निर्णय एक विशिष्ट जूरी द्वारा लिया गया, जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस. वाई. कुरैशी ने की। फाउंडेशन के अध्यक्ष, नई दुनिया (उर्दू) के संपादक और पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, यह पुरस्कार थानवी को 19 अप्रैल को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे औ...

राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल पर आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी कलाकारों ने अल्बर्ट हॉल के मंच पर गौरवशाली कला के रोचक रंगों को उकेरा। रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, मधु भाट, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा एवं मांगणियार ग्रुप ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, कत्थक तथा फोल्क डांस फ्यूजन की भी प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री की घोषणा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हर्षोल्लास से मनाया गया राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रदेशभर में उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जनसमूह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और प्रदेशवासियों ने अपने घरों पर दिए जलाकर राजस्थान दिवस हर्षोल्लास से मनाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवस मन...

गुप्त वृंदावन धाम में साधना प्रेरणा महोत्सव एवं नववर्ष उत्सव का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : भारतीय नववर्ष पर गुप्त वृंदावन धाम में भक्ति भावना और सेवा से ओतप्रोत दिव्य कार्यक्रम "साधना प्रेरणा महोत्सव" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दीक्षित भक्त एकत्रित हुए और वैदिक संस्कृति के अनुरूप नववर्ष का स्वागत किया। आयोजन का शुभारंभ मंगल कीर्तन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें विशेष रूप से श्रील प्रभुपाद जी का जयपुर आगमन दिखाया गया गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने "Sadhana is Life" विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि शुद्धता, प्रचार, उपयोगिता और पुस्तकें यह चारों सिद्धांत ही साधना और भक्ति में स्थिरता लाने के मूल स्तंभ हैं। कार्यक्रम में दशरथ सुत प्रभु को सम्मानित किया गया, जो पिछले 10 वर्षों से निरंतर मंगला आरती में भाग ले रहे हैं। साथ ही, साधना ऐप के माध्यम से नियमित जप, पाठ और आरती कर रहे भक्तों को भी सम्मानित कर प्रेरित किया गया। साधना प्रेरणा महोत्सव में भक्तों साधना संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और व्यावहारिक समाधान प्राप्त किया । हिन्दू नव वर्ष पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया,भक्तों ने पालकी उत्सव का आनंद लिया आज के श...