संदेश

JWSA ग्रुप की बिजनेस मीट ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, ड्रीम अचीवर्स द्वारा होटल पार्क क्लासिक पर जयपुर विमेन सोशल एसोसिएशन एक बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित था और इसमें इंटरैक्टिव सत्र व नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए गए, जिससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भागचंद सोनी जिन्होंने सिंगल मदर को गवर्नमेंट से मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें पूरी सूझ बूझ के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बैठक में 10-15 महिला स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मंच मिला, जिससे उन्हें पहचान और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। संस्थापक प्रीति ने सदस्यों को व्यापार वृद्धि की रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। नए उद्यमियों के लिए इस कार्यक्रम को और भी उपयोगी बना दिया। इस आयोजन की सफलता में मीनाक्षी जैन, कश्वी जैन और नेहा जूंझुनवाला जैसी कोर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस बिजनेस मीट में लगभग 60 महिलाओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। ड्रीम अचीवर्स महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रेरणादा...

LIVE : Rajasthan Congress President DOTASRA वक़्फ़ बिल,कांग्रेस संगठन और प...

चित्र

संगठन की मजबूती के लिये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 ब्लॉक तथा 2200 मण्डलों में बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। संगठन की मजबूती के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 ब्लॉक तथा 2200 मण्डलों में संगठनात्मक बैठक करने हेतु समन्वयक नियुक्त किये थे, प्रदेशभर में 387 ब्लॉकों में संगठन की बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की सूची तथा प्रभारी की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हो चुकी है तथा सभी समन्वयकों से प्रत्येक ब्लॉक में ली गई मीटिंग का फीडबैक लिया गया है एवं उस ब्लॉक में सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जानकारी प्राप्त की गई है और मण्डलों के कार्याकलापों के संबंध में भी सूचना प्राप्त की गई है। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। डोटासरा ने कहा कि 30 प्रतिशत मण्डल कमेटियों की बैठक भी आयोजित हो चुकी है, शेष की बैठक अप्रेल के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि मण्डल कांग्रेस कमेटियों का डेटा डिजिटल फार्मेट में प्राप्त हो चुका है और संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति मण्डल स्तर त...

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने भारत में एयरोस्पेस 3D प्रिंटिंग को और उन्नत करने के लिए ईओएस के साथ साझेदारी की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के एयरोस्पेस व्यवसाय ने भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ईओएस के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। ईओएस औद्योगिक 3D प्रिंटिंग समाधान प्रदान करने वाली एक वैश्विक कंपनी है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय विमानन और अंतरिक्ष उद्योगों के लिए एक उन्नत एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (AM) आधारित विनिर्माण सिस्टम को विकसित करना है। यह सहयोग भारत की तकनीकी प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे जटिल विनिर्माण प्रक्रियाओं को बदलने और देश को एयरोस्पेस नवाचार में ग्लोबल तौर पर अग्रणी देश के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी। साझेदारी का उद्देश्य एएम-संचालित डिजाइन और कार्यात्मक रूप से उन्नत उत्पादों की डिलीवरी के माध्यम से भारत में विमानन और अंतरिक्ष उद्योग को बदलना है। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी उद्योग में सबसे बड़ा एएम वैश्विक इंस्टाल-बेस रखने वाले ईओएस के साथ, यह सहयोग तकनीकी विशेषज्ञता और विनिर्माण क्षमताओं का एक शक्तिशाली संयोजन लाता है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप और ईओएस साथ मिलकर भारतीय और ...

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीएसओ कमीशन द्वारा डॉ.रमेश गांधी "कम्युनिकेशन वर्किंग ग्रुप" में नियुक्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिविल सोसाइटी आयोग द्वारा डा.रमेश गांधी को संचार कार्य समूह के सदस्य के रूप में चुना है। यह घोषणा रूडोल्फ डैडी द्वारा जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मुख्यालय से जारी एक ईमेल में की गई। सिविल सोसाइटी कमीशन डब्ल्यू.एच.ओ. नेटवर्क का ही एक अंग जिसके प्रबंधन हेतु एक संचालन समिति, एक जनरल मीटिंग और विशेष 'कार्य समूह' शामिल होते हैं। जेनेवा स्थित डब्ल्यू.एच.ओ. मुख्यालय ही इसके सचिवालय के रूप में कार्य करता है और आयोग के सभी कार्यों को सुगमता और सहयोग प्रदान करता है।  इस कमीशन की वार्षिक आम बैठक-2025 जेनेवा से हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई । इसे डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी निदेशक गौडेनज़ सिल्वरस्मिथ ने संबोधित किया। इसमे विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया. इस मीटिंग में भारत से डॉ. रमेश गांधी ने अपने विचार रखे. उन्होंने WHO के क्षेत्रीय स्तरों से संसाधन जुटाने की रणनीति विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न देशों की प्रमुख हस्तियों, सिलेब्रिटीज और प्रम...

सामाजिक समरसता के साथ मनेगा परशुराम जन्मोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन समारोह को लेकर विप्र महासभा ने तैयारियां शुरू की । जन्मोत्सव समारोह को लेकर आयोजन समिति की बैठक रखी गई । बैठक के बाद प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश जी को आमंत्रित किया एव महंत कैलाश ने आयोजन को लेकर विप्र महासभा के पदाधिकारीयों से चर्चा की , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया को सामाजिक समरसता के साथ भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा आयोजन को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की । इस अवसर पर विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज,प्रदेश परशुराम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी,प्रदेश संयोजक सचिन आनंद शर्मा ,महामंत्री जितेंद्र मिश्रा,युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोमेन्द्र सारस्वत, प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हर्षिता शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गौतम, महासचिव डॉ सुमित तिवारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Delhi : वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी @...

चित्र